रोजगार ट्रेनिंग सेन्टरों की स्थापना की जायेगी-रलावता
रोजगार ट्रेनिंग सेन्टरों की स्थापना की जायेगी-रलावता
दैनिक मरु प्रहार/ संवाददाता
अजमेर, 19 नवम्बर । अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याषी महेन्द्र सिंह रलावता ने कहा कि अजमेर उत्तर क्षेत्र में रोजगार ट्रेनिंग सेन्टरो की स्थापना की जायेगी ताकि क्षेत्र में बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके और वह अपनी आजीविका चला सके।
रलावता रविवार को वार्ड 9 स्थित प्रजापति भवन में कार्यालाय के शुभारंभ के अवसर पर क्षेत्रवासियों से संवाद कर रहे थे। उन्होने कहा कि पिछले बीस सालों में भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नही किया एवं बेरोजगारों को रोजगार दिलाने का कोई साधन उपलब्ध नही कराया। जिसके फलस्वरूप बेरोजगार युवकों में भाजपा के प्रति असंतोष है। रलावता ने क्षेत्र में 24 घंटे पानी सप्लाई का वादा करते हुए कहा कि क्षेत्र की समस्त जनसुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु वे हरसम्भव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर ढोल-धमाके के साथ क्षेत्रवासियों ने माल्यार्पण कर रलावता का स्वागत किया। स्वागत करने वालों में पूर्व पार्षद ऋषि घारू, पप्पू कुरैषी, हासीम कुरैष, आरिफ हुसैन, मुनीर तम्बोली, पप्पू तेली, शैलेष कल्ला आदि शामिल थे। रलावता ने पूरे क्षेत्र में घूमकर जनसम्पर्क किया। जिस पर लोगो ने उनके प्रति अपनी गहरी आस्था और समर्पण व्यक्त किया। इसके अलावा रलावता आगरा गेट स्थित रॉबिनसन चर्च गये। जहाँ पर सेम डेविडसन, पादरी राजेन्द्र डेविड, आर.के. शर्मा, जैरी भाई आदि ने उनका स्वागत करते हुए अपने भूूखण्ड के नियमन कराये जाने की मांग रखी। जिसपर रलावता ने सभी को भरोसा दिलाया की वे भूमि के नियमन करवाने के पूरे प्रयास करेंगें और समस्याओं का समाधान करेंगे। रलावता इसके बाद बी.के. कौल नगर, खरेखडी, कुन्दन नगर आदि में गये जहाँ उन्होने क्षेत्र के निवासियों से जनसम्पर्क करते हुए विभिन्न इलाकों में सामुदायिक भवन एवं हाइटैक स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था किये जाने का विष्वास दिलाया। रलावता जनसम्पर्क अभियान के अर्न्तगत पुरानी मण्डी, नया बाजार, पट्टी कट्ला, नहर मौहल्ला आदि स्थानों में गये जहाँ पूर्व पार्षद दीनदयाल शर्मा, गीता गुर्जर, पुर्व पार्षद रष्मि शर्मा, राजेन्द्र वर्मा, प्रेम सिंह गौड, संदीप शर्मा आदि उनके साथ थे। कुन्दन नगर स्थित राजपूत छात्रावास के पास कांग्रेस कार्यालय का रलावता ने शुभारम्भ किया। जहाँ उन्हे गुढ से तोला गया और रलावता की जीत के लिए शुभकामनाएं दी। इसके बाद ढोल-धमाके के साथ रलावता कुन्दन नगर वार्ड 60 का दौरा किया और लोगो की समस्याओं को समझते हुए उनके निराकरण का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर सूरज गुर्जर, संदीप भल्ला, लतीफ खान, अजय गुर्जर, गंगा गुर्जर, राकेष सांखला, देवेन्द्र शेखावत सहित राजपूत समाज के अन्य लोगो ने रलावता का स्वागत किया और उनमें अपनी आस्था व्यक्त की।
दैनिक मरु प्रहार ✍
और अधिक समाचार पढ़े 👇👇
https://draft.blogger.com/u/4/blog/posts/985333389651750310
अपनी राय नीचे कमेंट्स बाक्स मे दे 👇
टिप्पणियाँ