बंगाली धर्मशाला में कालीमाता की बंगाल के पुरोहित आसीम बंगाली ने करवाया पूजन महाआरती
बंगाली धर्मशाला में कालीमाता की बंगाल के पुरोहित आसीम बंगाली ने करवाया पूजन महाआरती
अजयमेरू सेवा समिति व जन सेवा समिति द्वारा सबकी खुशहाली की प्रार्थना की गई
दैनिक मरु प्रहार/संवाददाता।
अजमेर 29 नवम्बर 2023 कचहरी रोड स्थित बंगाली धर्मशाला मन्दिर में चन्द्रेश्वर महादेव मन्दिर में नवीन स्थापित काली माता की प्रतिमा का पूजन कोलकत्ता बंगाल के पुरोहित आसीम बंगाली ने पूजन करवाते हुए अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि बंगाली धर्मशाला में काली माता की मूर्ति प्रतिमा की पूजा अर्चना करने से सबको मंगल होता है और परिवार के संकट दूर होते है।जन सेवा समिति के और अजयमेरू सेवा समिति के संगठन सचिव दिनेश गोस्वामी और श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी के कर कमलो द्वारा पण्डित आसीम बंगाली के माध्यम से पूजन महाआरती करवाकर सबकी खुशहाली और हरियाली की प्रार्थना के साथ अच्छे व्यापार की भी आराधना की गई।कोलकत्ता के पुरोहित आसीम बंगाली के द्वारा काली माता के चरणो से तिलक लगाकर,मोतियो की मालाऐ पहनाकर एवं प्रसाद प्रदान करके सम्मानित किया गया।श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ समस्त मान्याताओ को मानने वाले धर्म प्रेमियो की भावनाओ का आदर सत्कार करके उनके संदेश को समस्त नागरिको को प्रेम व भाईचारे का समस्त सन्तो महात्माओ के संदेश को जन जन को अपने जीवन में अपनाने की अपील करते है।इस अवसर पर पत्रकार दिनेश गोस्वामी।वर्चुअल रूप से समाज सेवी श्रीमती लत्ता भैरूमल बच्चानी और राजेश लालवानी ने अपने संदेश में श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियो की कार्यशैली की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
सम्पर्क करें:
रमेश लालवानी :
मो. 9414005962,
🙏🙏🙏🙏
👉 *हमसे संपर्क करें: मेल* 👇
maruprahar21@yahoo.com
👉 *मो.वाट्सअप/पे-फोन* 9414007822,
मो. 9587670300 ⚘🙏
👉 दैनिक मरु प्रहार समाचार पत्र केन्द्र व राज्य सरकार से विज्ञापनों के लिये मान्यता प्राप्त समाचार पत्र है। इसमें सभी प्रकार की सरकारी गैर सरकारी आम सूचना, अदालती नोटिस, एडवोकेट द्वारा जारी आम सूचनाएं, विज्ञप्ति, निविदाएं आदि बढे समाचार पत्रों के मुकाबले कम रियायती दर प्रकाशित की जाती है।
समाचार पत्र की प्रिन्ट कापी प्राप्त करने के लिये अपने स्थानीय हाकर से मंगवाए। 🙏
अधिक समाचार पढ़े 👇 नीचे किल्क करें 👇
https://www.dailymaruprahar.page/?m=1
👇 अपने विचार कमेंट्स बाक्स में दें 👇
टिप्पणियाँ