पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के मानव अधिकारो की सुरक्षा के प्रबंध संयुक्त राष्ट्र संध करे: राजेश लालवानी
पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के मानव अधिकारो की सुरक्षा के प्रबंध संयुक्त राष्ट्र संध करे: राजेश लालवानी
सर्वधर्म समिति की पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के मन्दिरों गुरूद्वारो, चर्च पर अत्याचार रोकने की मांग
दैनिक मरु प्रहार/संवाददाता।
अजमेर 28 नवम्बर 2023 ।
जन सेवा समिति के सर्व धर्म प्रतिनिधियो के द्वारा पाकिस्तान में अल्पसंख्यको के मन्दिरो,गुरूद्वारो और चर्चाें पर किये जा रहे आक्रमणो को रोकने की संयुक्त राष्ट्र संध से मांग करते हुए जन सेवा समिति की सर्वधर्म समिति के वरिष्ठ पत्रकार राजेश लालवानी और रमेश लालवानी ने बताया कि हिन्दू सिन्धी समुदाय के विश्व विख्यात हिन्गलाज माता मन्दिर में पिछले दिनो किये गये तोडफोड की कार्यवाही से सबसे रोष व्याप्त है।सर्वधर्म प्रतिनिधियो ने अल्पसंख्यक लोगो पर हो रहे अत्याचारो पर तथा धर्म परिवर्तन करवाने के मामलो में पाकिस्तान सरकार द्वार कोई ठोस कार्यवाही नहीं किये जाने पर रोष प्रकट किया है।
जन सेवा समिति के जिलाध्यक्ष अशोक बुन्देल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरदार बलबीर सिंह ने बताया कि भारत जेसे विश्व के सबसे बडे लोकतांत्रिक देश में हर धर्म को मानने वाले की सरकार द्वारा सुरक्षा की जाती है,परन्तु पाकिस्तान में कहने को तो लोकतंत्र है परन्तु वहां अल्पसंख्यको के साथ सरकार की शरण में ही अत्याचार हो रहे है।
जन सेवा समिति के सर्वधर्म समिति की उपाध्यक्ष कैरोल गीता,मोइन खान ने बताया कि परमपिता परमात्मा द्वारा दुनिया के प्रत्येक जीव को एक ही परमपिता परमात्मा द्वारा बनाया गया है।इसलिए विश्व में प्रत्येक मानव का धर्म एवं दायित्व हैं कि एक दूसरे से प्रेम और भाईचारा बनाकर रहना हम सबका दायित्व है।
सिन्धू ज्योति सेवा समिति के अध्यक्ष मंधारमा भिरयानी, जयकिशन वतवानी, अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी,ऑल इण्डिया कौमी एकता कमेटी के अध्यक्ष बद्वरूद्वीन कुरेशी, श्रीमती शहनाज खान, पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी,किशन सिंह राव, पूज्य सिन्धी पंचायत की श्रीमती मीरा मुखर्जी, आर्य समाज के पण्डित जागेश्वर निर्मल, राकेश जैन सहित अन्य ने पाकिस्तान में वहां के अल्पसंख्यको पर हो रहे अत्याचारों को रोकने की संयुक्त राष्ट्र संध दखल देकर रोकने की मांग की है।
सम्पर्क करें:
रमेश लालवानी :
मो. 9414005962,
🙏🙏🙏🙏
👉 *हमसे संपर्क करें: मेल* 👇
maruprahar21@yahoo.com
👉 *मो.वाट्सअप/पे-फोन* 9414007822, मो. 9587670300 ⚘🙏
👉 दैनिक मरु प्रहार समाचार पत्र केन्द्र व राज्य सरकार से विज्ञापनों के लिये मान्यता प्राप्त समाचार पत्र है। इसमें सभी प्रकार की सरकारी गैर सरकारी आम सूचना, अदालती नोटिस, एडवोकेट द्वारा जारी आम सूचनाएं, विज्ञप्ति, निविदाएं आदि बढे समाचार पत्रों के मुकाबले कम रियायती दर प्रकाशित की जाती है।
समाचार पत्र की प्रिन्ट कापी प्राप्त करने के लिये अपने स्थानीय हाकर से मंगवाए। 🙏
अधिक समाचार पढ़े 👇 नीचे किल्क करें 👇
https://www.dailymaruprahar.page/?m=1
👇 अपने विचार कमेंट्स बाक्स में दें 👇
टिप्पणियाँ