स्वामी लीलाशाह की पुण्य स्मृति में मंगलवार 21 नवम्बर को झरनेश्वर महादेव मन्दिर में भण्डारे का होगा आयोजन

 स्वामी लीलाशाह की पुण्य स्मृति में मंगलवार 21 नवम्बर को झरनेश्वर महादेव मन्दिर में भण्डारे का होगा आयोजन    






दैनिक मरु प्रहार/ अजमेर /संवाददाता 
    अजमेर 17 नवम्बर 2023 पूज्य झरनेश्वर महादेव मन्दिर सिन्धी मण्डल के तत्वावधान में पूज्य झरनेश्वर महादेव मन्दिर परिसर में मंगलवार 21 नवम्बर को सिन्ध के महान सन्त योगेश्वर लीलाशाह के स्मृति दिवस पुण्य तिथि के अवसर पर दोपहर में विशेष पूजा अर्चना महाआरती का आयोजन किया जायेगा और इस अवसर पर प्रसादी के रूप में आम भण्डारे लंगर का आयोजन भी किया जायेगा।
        पूज्य झरनेश्वर महादेव सिन्धी मण्डल की समाज सेवी श्रीमती लत्ता भैरूमल बच्चानी और महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि मंगलवार को कार्यक्रम में संयोजक के रूप में सिन्धी मण्डल के अध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक नारी भाई देवानी और सह संयोजक उपाध्यक्ष शंकर छत्तानी के नेतृत्व में समस्त आयोजन किये जायेंगे।इस अवसर पर पूज्य झरनेश्वर महादेव सिन्धी मण्डल के गायक कलाकार प्रकाश सोनी के द्वारा भी भगत एवं सत्संग के कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी।
        सिन्धी मण्डल के महासचिव रमेश लालवानी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया है कि भामाशाह लोग एवं श्रद्वालुओ को जानकारी प्रदान की जाती है कि भण्डारे में अपने सहयोग हेतु अध्यक्ष नारी देवानी के झरनेश्वर महादेव सिन्धी मण्डल के डिग्गी चौक सिथत कार्यालय परिसर में अथवा झरनेश्वर मन्दिर परिसर में भी भण्डारे की सामग्री आटा,बेसन, चावल, तेल, शक्कर, नमक, दोनो पत्तल, मिर्चमसाले, सब्जियां,दाले,दूध,दही, मिठाई, नमकीन, बर्तन, रद्वी अखबार, पुराने कपडे, पूजन सामग्री, नकद राशि आदि सिन्धी मण्डल के अध्यक्ष नारी भाई देवानी अथवा उपाध्यक्ष शकर छत्तानी को प्रदान करके रसीद प्राप्त की जा सकती है।सिन्धी मण्डल के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि भगवान हरवानी,प्रकाश अगन छबलानी, विनोद रामचन्दानी,पवन लखानी, रमेश लालवानी, सन्नी भाई,महेश वरलानी, लक्ष्मण पंवार, दौलतराम खुशालानी,  सौरभ जेठवानी,बच्चू हरवानी, थांवरदास नवलानी सहित अन्य द्वारा सेवाऐ प्रदान की जायेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रिश्तेनाते : रिश्ते- नाते : relationships वर- वधु चाहिए LABANA JAGRATI SANDESH लबाना जागृति सन्देश : रिश्ते - नाते

बद्रीनाथ, द्वारका, जगन्नाथ पुरी और रामेश्वरम भारत के चारों पवित्र धामों की जानकारी! 

लबाना सिख समाज को गोर्वानित करने वाली खुश खबर हरमीत कौर "खुशी" बनी गवर्नमेंट स्टाफ नर्स