हवन यज्ञ करके किया जायेगा दीवान सोभराजमल को नमन
आर्य समाज नला बाजार मून्दडी मौहल्ला द्वारा हवन यज्ञ करके किया जायेगा दीवान सोभराजमल को नमन
आर्य समाज के वैदिक विद्वान आचार्य गोविन्दसिंह व जागेश्वर निर्मल के ब्रम्हत्व में होगा हवन यज्ञ
दैनिक मरु प्रहार/संवाददाता।
अजमेर 29 नवम्बर 2023 आर्य समाज संस्था नला बाजार मून्दडी मौहल्ला सदर बाजार के तत्वावधान में आगामी रविवार को दीवान सोभराजमल पूर्व प्रशासनिक अधिकारी के वार्षिकोत्सव के अवसर पर विश्व शान्ति हवन यज्ञ के माध्यम से रविवार 03 दिसम्बर को सांयकाल 04.00 बजे से हवन यज्ञ के माध्यम से नमन किया जायेगा।
इस अवसर पर हवन यज्ञ के माध्यम से विश्व शान्ति और समस्त जीवो के कल्याण की प्रार्थना भी की जायेगी।
आर्य समाज संस्था नला बाजार सदर बाजार मून्दडी मौहल्ला के संयुक्त मंत्री रमेश लालवानी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया है कि हवन यज्ञ के ब्रम्हा वैदिक विद्वान आचार्य गोविन्दसिंह एवं पण्डित जागेश्वर निर्मल होगे।
यजमान के रूप में वरिष्ठ नागरिक सुश्री चन्द्रा देवनानी, डा.सरला, श्रीमती नीरू विधानी, निर्मला हून्दलानी, चेतन मंगलानी, पुष्पा छतवानी, संयुक्त मंत्री रमेश लालवानी, श्रीमती राजकुमारी बठीजा, खियलदास मंगलानी आदि द्वारा हवन यज्ञ में सामग्री की आहूति प्रदान की जायेगी।
कार्यक्रम में पण्डित जागेश्वर र्निमल के द्वारा अपनी कविताऐ सुनाई जायेगी और आचार्य गोविन्द सिंह द्वारा महर्षि स्वामी दयानन्द के जीवन एवं महापुरूषो के जीवन पर अपने प्रवचन दिये जायेंगे।
हवन यज्ञ के मुख्य यजमान के रूप में वरिष्ठ पत्रकार राजेश लालवानी एवं श्रीमती लत्ता भैरूमल बच्चानी वर्चुअल रूप से मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त करेंगे।
सम्पर्क करें:
रमेश लालवानी :
मो. 9414005962,
🙏🙏🙏🙏
👉 *हमसे संपर्क करें: मेल* 👇
maruprahar21@yahoo.com
👉 *मो.वाट्सअप/पे-फोन* 9414007822, मो. 9587670300 ⚘🙏
👉 दैनिक मरु प्रहार समाचार पत्र केन्द्र व राज्य सरकार से विज्ञापनों के लिये मान्यता प्राप्त समाचार पत्र है। इसमें सभी प्रकार की सरकारी गैर सरकारी आम सूचना, अदालती नोटिस, एडवोकेट द्वारा जारी आम सूचनाएं, विज्ञप्ति, निविदाएं आदि बढे समाचार पत्रों के मुकाबले कम रियायती दर प्रकाशित की जाती है।
समाचार पत्र की प्रिन्ट कापी प्राप्त करने के लिये अपने स्थानीय हाकर से मंगवाए। 🙏
अधिक समाचार पढ़े 👇 नीचे किल्क करें 👇
https://www.dailymaruprahar.page/?m=1
👇 अपने विचार कमेंट्स बाक्स में दें 👇
टिप्पणियाँ