ज्योतिराव फूले ने छुआछूत मिटाने व महिला शिक्षा में मुख्य भूमिका अदा कीः पण्डित दामोदर दाधीच
ज्योतिराव फूले ने छुआछूत मिटाने व महिला शिक्षा में मुख्य भूमिका अदा कीः पण्डित दामोदर दाधीच
प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर व जन सेवा समिति ने स्मृति दिवस पर ज्योतिराव फूले को किया नमन
दैनिक मरु प्रहार/संवाददाता।
अजमेर 28 नवम्बर 2023 ।
विख्यात समाज सुधारक और छुआछूत का विरोध करने वाले महात्मा ज्योतिराव फूले के स्मृति दिवस के अवसर पर प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर गंज में महात्मा फूले को नमन किया गया।मन्दिर के पण्डित दामोदर दाधीच ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महात्मा ज्योतिराव फूले ने छुआछूत मिटाने व महिला शिक्षा में अपनी मुख्य भूमिका अदा की और हमेशा ही छुआछूत का विरोघ किया।अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी ने कहा कि महात्मा ज्योतिराव फूले की पत्निी श्रीमती सावित्री बाई फूले ने भी महिला शिक्षा के क्षत्र में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।कार्यकारी अध्यक्ष ताराचन्द लालवानी और महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि ज्योतिराव फूले का पूरा नाम ज्योतिराव गोविन्दराव फूले था और बताया कि उनका जन्म 11 अप्रेल 1827 में काठगुन में और निधन 28 नवम्बर 1890 को पूणे में हुआ।महात्मा ज्योतिराव न केवल समाज सुधारक बल्कि महिला शिक्षा के क्षेत्र और दुआछूत मिटाने के लिए आजीवन प्रयास किये।पण्डित कमलेश दुबे ने बताया कि महात्मा ने महिला शिक्षा को बडावा देने और छुआछूत का विरोध का कार्य प्रमुखता से किया।वर्चुअल रूप से बद्वरूद्वीन कुरेशी, सरदार बलबीर सिंह,श्रीमती लत्ता भैरूमल बच्चानी, व राजेश लालवानी ने सहित अन्य ने महात्मा ज्योतिराव फूले को उनकी पुण तिथि पर नमन किया।व्यापारि कऐसोसिएशन गंज के महासचिव गोविन्द लालवानी ने बताया कि मन्दिर में पूजन आरती करके महात्मा ज्योबिा फूले को नमन किया गया।
सम्पर्क करें:
रमेश लालवानी : महासचिव
मो. 9414005962,
🙏🙏🙏🙏
👉 *हमसे संपर्क करें: मेल* 👇
maruprahar21@yahoo.com
👉 *मो.वाट्सअप/पे-फोन* 9414007822, मो. 9587670300 ⚘🙏
👉 दैनिक मरु प्रहार समाचार पत्र केन्द्र व राज्य सरकार से विज्ञापनों के लिये मान्यता प्राप्त समाचार पत्र है। इसमें सभी प्रकार की सरकारी गैर सरकारी आम सूचना, अदालती नोटिस, एडवोकेट द्वारा जारी आम सूचनाएं, विज्ञप्ति, निविदाएं आदि बढे समाचार पत्रों के मुकाबले कम रियायती दर प्रकाशित की जाती है।
समाचार पत्र की प्रिन्ट कापी प्राप्त करने के लिये अपने स्थानीय हाकर से मंगवाए। 🙏
अधिक समाचार पढ़े 👇 नीचे किल्क करें 👇
https://www.dailymaruprahar.page/?m=1
👇 अपने विचार कमेंट्स बाक्स में दें 👇
टिप्पणियाँ