दुकानो के आगे ठेले खडे होने से व्यापारियो मे रोष

 दुकानो के आगे ठेले खडे होने से व्यापारियो मे  रोष  

दैनिक मरु प्रहार/ अजमेर /संवाददाता, 17 नवम्बर 23, 

     संजय मार्केट यूथ ग्रुप के व्यापारियो ने श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों को बताया कि संजय मार्केट यूथ विंग पडाव के व्यापारियों दुकानो के सामने नान वेन्डिंग जोन में अने ठेले वालो के द्वारा ठेले खडे करके मार्ग को भी अवरूद्व किया जाता है।व्यापारियो ने जिला प्रशासन के सम्बंधितो से ठेले वालो को चलते फिरते सामग्री बेचने के लिए पाबन्द करवाने की मांग की है।संजय मार्केट यूथ ग्रुप के व्यापारियों अध्यक्ष मितेश निचानी,उपाध्यक्ष हरीश अगनानी,सचिव हरीश वतवानी एवं अन्य ने बताया कि कुछ समय पूर्व ही क्षेत्र में अनेक प्रकार की अपराधिक प्रवृति के लोगो द्वारा क्षेत्र के व्यापारी दिव्यांश आलवानी की दुकानो में धुसकर जान से मारने की धमकी देने,गाली-गलौच करने,धक्का मुक्की करने और अभद्र व्यवहार करने की वारदात की शिकायते पुलिस थाना क्लाक टावर में की जा चुकी है।दिव्यांश आलवानी ने बताया कि ठेले वालो से लगातार बड रही इस प्रकार की धटनाओ से दुकानदारो ने रोष व्यक्त किया और बताया कि लिखित में शिकायतो के बावजूद जिला प्रशासन के द्वारा ठेले वालो के विरूद्व कोई ठोस कानूनी कार्यवाही नही की जा रही है।श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियो अध्यक्ष महेन्द्र बंसल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक दुल्हानी मामा,मितेश निचानी,हरीश अगनानी,हरीश वतवानी,वरिष्ठ पत्रकार राजेश लालवानी,टीकमदास अगनानी,रमेश लालवानी आदि ने जिलाधीश डा.भारती दीक्षित,नगर निगम की महापौर श्रीमती ब्रिजलता हाडा,आयुक्त सुशील कुमार और क्षेत्र के पार्षद नकुल खण्डेलवाल से दुकानो के आगे से ठेले वालो के ठेले हटवाने के प्रबंध करवाने की मांग की है। 







👉 *हमसे संपर्क करें: मेल* 👇
maruprahar21@yahoo.com 
👉 *मो.वाट्सअप/पे-फोन* 9414007822,                                      मो. 9587670300  ⚘🙏
👉  दैनिक मरु प्रहार समाचार पत्र  केन्द्र व राज्य सरकार से विज्ञापनों के लिये मान्यता प्राप्त समाचार पत्र है। इसमें  सभी प्रकार की  सरकारी गैर सरकारी आम सूचना, अदालती नोटिस, एडवोकेट द्वारा जारी आम सूचनाएं, विज्ञप्ति, निविदाएं आदि बढे समाचार पत्रों के मुकाबले कम  रियायती दर  प्रकाशित की जाती है। 
समाचार पत्र की प्रिन्ट कापी प्राप्त करने के लिये अपने स्थानीय हाकर से मंगवाए।  🙏
अधिक समाचार पढ़े 👇 नीचे किल्क करें 👇 


👇 अपने विचार कमेंट्स बाक्स में दें 👇

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रिश्तेनाते : रिश्ते- नाते : relationships वर- वधु चाहिए LABANA JAGRATI SANDESH लबाना जागृति सन्देश : रिश्ते - नाते

बद्रीनाथ, द्वारका, जगन्नाथ पुरी और रामेश्वरम भारत के चारों पवित्र धामों की जानकारी! 

लबाना सिख समाज को गोर्वानित करने वाली खुश खबर हरमीत कौर "खुशी" बनी गवर्नमेंट स्टाफ नर्स