विदेशो तक बनी जय मीनेश विश्वविद्यालय की पहुँच : आरडी मीणा चेयरपर्सन

 विदेशो तक बनी जय मीनेश विश्वविद्यालय की पहुँच :  आरडी मीणा चेयरपर्सन

30 को सेमिनार में अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ आईआईटियन और रिसर्चर होंगे शामिल

मरु प्रहार/प्रतिनिधि।।

कोटा, 28 नवम्बर 23/जय मीनेश आदिवासी विश्वविद्यालय रानपुर कोटा द्वारा विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर विभिन्न सेमिनार एवं कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं। विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन आर.डी. मीना द्वारा बताया गया कि इसी क्रम में 30 नवम्बर को विश्वविद्यालय में सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आईआईटियन व अमेरिका में कई प्रकार के अवार्ड प्राप्त जिनके कई जर्नल्स एवं शोध प्रकाशित हुये है एवं अमेरिका में कार्यरत, वहां से ही डाॅक्टरेट की उपाधि प्राप्त आदित्य अग्रवाल द्वारा भाग लेकर सम्बोधित किया जायेगा। 

विश्वविद्यालय के प्रेसिडेंट प्रो. डी.पी. तिवारी द्वारा बताया गया कि पिछले दिनों विश्वविद्यालय के फिजियोथेरपी के छात्रों को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर फिजियोथेरेपिस्ट की बढ़ती हुई माँग एवं उपलब्ध अवसरों, फिजियोथेरेपी के आवश्यक नैतिक सिद्धांत व नीतियों के सम्बन्ध में अमेरिका में कार्यरत फिजियोथेरेपिस्ट डाॅ. निकिता गोयल द्वारा सेमिनार में भाग लेकर संबोधित करते हुए स्मार्ट बोर्ड व प्रोजेक्टर के माध्यम से फिजियोथेरेपी के सम्बन्ध में विभिन्न बिन्दुओं को स्पष्ट किया गया। 

इसी श्रृंखला में भूगोल विभाग प्रभारी सहायक आचार्या डा. सुमन भारती मीना द्वारा  23 नवम्बर को भारतीय मानसून विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें झारखण्ड के दुमका में स्थित तौकीपुर काॅलेज की प्राचार्या डाॅ. कल्पना कुमारी सिंह द्वारा वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया जिसमें विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण से सम्बन्धित जानकारी दी गई तथा हिन्दी विषय में जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के डाॅ. कुलदीप सिंह द्वारा 04 नवम्बर को हिन्दी के प्रसिद्ध कहानीकार मुंशी प्रेमचन्द तथा महादेवी वर्मा के द्वारा रचित कहानियों एवं संस्मरणों के बारे में बताया। रसायन विज्ञान के लिए अपेक्स यूनिवर्सिटी प्रो. मंजुल मिश्रा द्वारा ’’़ित्रविम समावयवता’’ के सिद्धान्त विषय पर विद्यार्थियों को वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित किया।

विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन आर.डी. मीना द्वारा बताया गया कि निकट भविष्य में इस प्रकार के और भी सेमिनार एवं कार्यशालाएं आयोजित की जायेंगी, जिनमें ख्याति प्राप्त विषय-विषेशज्ञों एवं सेलिब्रिटीज को आमंत्रित किया जायेगा ताकि छात्रों के सर्वागींण विकास में सहायता मिल सके।

🙏🙏🙏🙏

👉 *हमसे संपर्क करें: मेल* 👇

maruprahar21@yahoo.com 

👉 *मो.वाट्सअप/पे-फोन* 9414007822,                                      मो. 9587670300  ⚘🙏

👉  दैनिक मरु प्रहार समाचार पत्र  केन्द्र व राज्य सरकार से विज्ञापनों के लिये मान्यता प्राप्त समाचार पत्र है। इसमें  सभी प्रकार की  सरकारी गैर सरकारी आम सूचना, अदालती नोटिस, एडवोकेट द्वारा जारी आम सूचनाएं, विज्ञप्ति, निविदाएं आदि बढे समाचार पत्रों के मुकाबले कम  रियायती दर  प्रकाशित की जाती है। 

समाचार पत्र की प्रिन्ट कापी प्राप्त करने के लिये अपने स्थानीय हाकर से मंगवाए।  🙏

अधिक समाचार पढ़े 👇 नीचे किल्क करें 👇 

https://www.dailymaruprahar.page/?m=1

👇 अपने विचार कमेंट्स बाक्स में दें 👇


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रिश्तेनाते : रिश्ते- नाते : relationships वर- वधु चाहिए LABANA JAGRATI SANDESH लबाना जागृति सन्देश : रिश्ते - नाते

बद्रीनाथ, द्वारका, जगन्नाथ पुरी और रामेश्वरम भारत के चारों पवित्र धामों की जानकारी! 

लबाना सिख समाज को गोर्वानित करने वाली खुश खबर हरमीत कौर "खुशी" बनी गवर्नमेंट स्टाफ नर्स