सिन्ध की जन्मी 94 वर्षीय रामीदेवी ने हरि ओम कॉलोनी निवास पर प्रथम बार निवास से किया मतदान
सिन्ध की जन्मी 94 वर्षीय रामीदेवी ने हरि ओम कॉलोनी निवास पर प्रथम बार निवास से किया मतदान
अपने निवास स्थान से मतदान करके अति प्रसन्न दिखाई दी
मरू प्रहार संवादाता /
अजमेर 15 नवम्बर 2023 हरि ओम कॉलोनी चन्द्रवरदाई नगर निवासी सिन्ध के हैदराबाद जिले में 01 जनवरी 1930 को जन्मी श्रीमती रामीदेवी पु़त्री स्वर्गीय श्री जेठानन्द दत्तवानी पत्नि स्वर्गीय केशवदास लालवानी ने बुधवार को अपने निवास से प्रथम बार विधान सभा चुनाव में अपना मतद देकर अति प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने वरिष्ठ नागरिको और दिव्यांग जनो के लिए उनके निवास स्थान पर मतदान करवाने की व्यवस्था करके वरिष्ठ नागरिकांे और दिव्यांग जनो को सम्मानित किया है।जन सेवा समिति के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी और शहर अध्यक्ष अनवर हुसैन घोसी ने बताया कि 94 वर्षीय रामीदेवी ने अपने परिवार के सदस्यो पुत्र रमेश,चेतन,गोविन्द,पुत्र वधू श्रीमती जसोता,श्रीमती सोनी,पोते हितेष पौत्र वधु श्रीमती पूजा,पौत्र संजय,मोहित,प्रियेश, पौत्रीयांे प्रियंका,सोनम,आंचल एवं आरव लालवानी सहित समस्त परिवार जनो को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने मुझसे अपने निवास स्थान से मतदान करवाकर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है।रामददेवी ने बताया कि उनका जन्म सिन्ध वर्तमान पाकिस्तान में हुआ था और उनहोने प्रत्येक लोकसभा,विधानसभा और नगर परिषद व नगर निगम के मतदान में बूथ पर जाकर मतदान किया परन्तु बुधवार को प्रथम बार अपने निवास से मतदान करके अत्यन्त प्रसन्न दिखाई दी।रामीदेवी ने जन सेवा समिति और हरि ओम कॉलोनी के पदाध्किारियो का व बीएलओ मनोज कुमार जैन का भी आभार व्यक्त किया।
टिप्पणियाँ