कोटा में साहिब श्री गुरुनानक देव जी महाराज के 554वें प्रकाश गुरु पर्व पर हजारों लोगों ने चखा गुरू का लंगर
सतगुरु नानक प्रगटिया, मिटी धुंध जग चानन होआ...
- साहिब श्री गुरुनानक देव जी महाराज के 554वें प्रकाश गुरु पर्व पर हजारों लोगों ने चखा गुरू का लंगर
- श्रद्धालुओं ने अरदास कर मत्था टेका, सेवा भी की।
मरु प्रहार/ संवाददाता।
कोटा। 27 नवम्बर 2023।
समूह संगत एवं प्रबंधक कमेटी श्रीगुरुसिंह सभा कोटा जं के तत्वावधान में साहिब श्री गुरुनानक देव जी का 554वां प्रकाश गुरु पर्व के अवसर पर सोमवार को सुबह एवं रात का दीवान सजाया गया।
इस अवसर पर रागी जत्था भाई जसवीर सिंह जी हजूरी रागी श्री गुरु सिंह सभा कोटा जंक्शन, रागी निर्भय सिंह, हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर, प्रचारक सिंह साहिब ज्ञानी निर्मल सिंह, मंजी साहिब श्री दरबार साहिब अमृतसर वाले संगत को अमृत गुरबाणी कथा से निहाल किया। सभा के अध्यक्ष अमरजीत सिंह माखीजा ने बताया कि गुरू पर्व के दौरान गुरुनानक देव जी का गुणगान किया गया।
भजन गाए गए वहीं श्रद्धाभाव से श्री गुरु नानक देव जी को याद किया गया। दूर दराज से आए हजारों श्रद्धालुओं ने लाइन में खडेÞ होकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आगे मत्था टेका और अरदास की वहीं प्रसाद ग्रहण किया।
बरसात के मौसम के बाद भी लोगों की आस्था बनी रही और उन्होंने साहिब श्री गुरुनानक देव जी का 554वां प्रकाश गुरु पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस दौरान यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, भाजपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल भी प्रकाश पर्व के दौरान पहुंचे और गुरु ग्रंथ साहिब के सम्मुख मत्था टेका और अरदास की।
इस अवसर पर तारण गुरू नानक आया..., सतगुरु नानक प्रगटिया, मिटी धुंध जग चानन होआ, जिऊं कर सूरज निकलिया, तारे छपे अंधेरा पलोआ सहित कई शबद और भजन प्रस्तुत किए गए। संगत ने भी श्री गुरुनानक देव जी का गुणगान किया।
- हजारों लोगों ने चखा लंगर, श्रद्धालुओं ने की सेवा
गुरुद्वारा सिंह सभा कोटा जंक्शन के सचिव गुरुप्रीत सिंह ने बताया कि सोमवार को सुबह से ही बडी संख्या में संगत ने हाजिरी लगाई और मत्था टेक कर अरदास की।
गुरुद्वारा सिंह सभा कोटा जंक्शन के प्रबंधक अमरप्रीत सिंह मखीजा ने बताया कि विश्व को अज्ञानता के अन्ध कूप में से निकालने वाले दो जहान के वाली हिंद की डूबती नया को पार लगाने वाले महान सुखदाता साहिब श्री गुरु नानक देव जी महाराज का प्रकाश गुरु पर्व पर जोश उमंग और उत्साह देखने को मिला।
हर्षोल्लास के साथ गुरुद्वारा कोटा जंक्शन में बड़ी ही श्रद्धा के साथ श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व मनाया गया। सुबह श्री सुखमनी साहिब व नितनेम पाठ हुआ, उसके बाद आसा जी की वार आरम्भ हुई और समाप्ति श्री अखण्ड पाठ साहिब हुई उसके बाद कीर्तन कथा गुरूमत विचार हुए। रात का दीवान भी सजाया गया।
दोपहर से गुरु का अतुट लंगर बरता गया, जिसमें सभी धर्मों के हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और उन्होंने लंगर चखा। इस दौरान बरसात भी सेवादारों का जोश कम नहीं कर सकी और युवाओं से लेकर बडों और महिलाओं ने खुले मन से सेवा की।
वहीं दूसरी और किसी ने जूते साफ कर सेवा की तो किसी ने झाडू लगाकर सेवा की। वहीं लंगर में सेवा करने वालों का तांता लगा रहा और लोगों ने आराम से प्रसाद ग्रहण किया।
- रक्तदान शिविर व चिकित्सा शिविर का किया आयोजन
इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं ने रक्तदान कर सेवा की। सिख फुलवाडी की ओर से गुरुमत लिटरेचर का प्रचार प्रसार के लिए स्टॉल लगाई गई।
वहीं चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमें लोगों ने बीपी चेक कराया तो किसी ने शुगर और किसी ने अपनी बीमारी से सम्बंधित सलाह चिकित्सकों से ली। साहिब श्री गुरुनानक देव जी का 554वां प्रकाश गुरु पर्व के अवसर पर दिनभर उत्साह और उमंग का दौर जारी रहा।
अधिक समाचार पढ़े 👇 नीचे किल्क करें
https://www.dailymaruprahar.page/?m=1
अपनी राय नीचे कमेंट्स बाक्स में दें 👇
टिप्पणियाँ