प्रतीक्षा चैरिटेबल फाउंडेशन ने निर्धन एवं असहाय लोगों के साथ मनाया दीपावली पर्व

 प्रतीक्षा चैरिटेबल फाउंडेशन ने निर्धन एवं असहाय लोगों के साथ मनाया दीपावली पर्व

- फाउंडेशन ने सर्दी को देखते हुए 5 शेल्टर होम बनवाए

कोटा.
प्रतीक्षा चैरिटेबल फाउंडेशन की चेयरमैन प्रतीक्षा पारीक ने बताया की जैसे ही सर्दी शुरू हुई सड़कों पर रहने वाले बच्चों एवं उनके परिजनों को देखा तो फाउंडेशन ने मीटिंग करके एक योजना बनाई जिसमे शहर में जितने भी निर्धन असहाय लोग जो सड़कों पर ही जीवन यापन करते है उनके लिए शेल्टर होम बनाए जाए, ताकि कोई भी सड़कों पर सर्दी की वजह से बीमारी से ग्रसित नहीं हो। प्रतीक्षा ने बताया की पिछले 1 माह से यह अभियान जारी है जिसमे 5 स्थानों पर फाउंडेशन ने अपने खर्चे पर रेन बसेरे बनाए। फाउंडेशन के सदस्य शेल्टर होम में प्रतिदिन इनकी देख रेख करते हैं और जरूरत के सामान उपलब्ध करवाते है। दीपावली पर भी  फाउंडेशन ने इन्ही के साथ दीपावली मनाई और उन्हें मिठाईयां खिलाई, नए कपडे दिए और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दी। बच्चो को पढ़ने के लिए प्रेरित किया और उनके माता पिता से संकल्प दिलवाया की बच्चो से कोई काम नही करवाएंगे। नन्हे मुन्ने बच्चो को पटाखे कपड़े मिठाईयां देकर शेल्टर होम्स पर दीपक जलाकर उनके परिजनों की तरह पर्व मनाया गया। फाउंडेशन चेयरमैन प्रतीक्षा पारीक ने बताया की नगर निगम आयुक्त से भी जल्द शेल्टर होम बनवाने की मांग की जाएगी ताकी कोई सर्दी से परेशान नहीं हो।  इस दौरान सिमरन लालवानी, मनीष, राज, बंटी गुर्जर सभी का सहयोग रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रिश्तेनाते : रिश्ते- नाते : relationships वर- वधु चाहिए LABANA JAGRATI SANDESH लबाना जागृति सन्देश : रिश्ते - नाते

बद्रीनाथ, द्वारका, जगन्नाथ पुरी और रामेश्वरम भारत के चारों पवित्र धामों की जानकारी! 

लबाना सिख समाज को गोर्वानित करने वाली खुश खबर हरमीत कौर "खुशी" बनी गवर्नमेंट स्टाफ नर्स