भामाशाह मंडी के व्यवसाई वर्धमान जैन ने 40 वी बार डोनेट की एसडीपी –टीम जीवनदाता के साथ एक दशक से रक्तदान में है सक्रिय

 भामाशाह मंडी के व्यवसाई वर्धमान जैन ने 40वीं बार डोनेट की एसडीपी


–टीम जीवनदाता के साथ एक दशक से रक्तदान में है सक्रिय।

दैनिक मरु प्रहार/ संवाददाता। 

कोटा, 28 नवम्बर 23।

            टीम जीवनदाता के सेवा कार्य निरंतर जारी है। एसडीपी के लिए वह निरंतर लोगों की मदद कर रहे हैं। डेंगू लगभग जाता हुवा सा नज़र आ रहा है किंतु यदा कदा कुछ केस में अभी भी गंभीरता देखी जा रही है।  टीम जीवन दाता के संयोजक व संरक्षक भुवनेश गुप्ता ने बताया कि इस बार टीम के साथी वर्द्धमान जैन की भूमिका बहुत सराहनीय रही।जैन के पड़ोस में रहने वाले एक शर्मा परिवार के चार सदस्य पति पत्नी बिटिया और बेटा डेंगू की चपेट में आ गए और सभी को एक साथ निजी अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। इन मरीजों में बेटा केशव शर्मा की हालत गंभीर होने लगी । 

        इसकी प्लेटलेट 9000 रह गई थी और लगातार समस्या बढ़ती चली जा रही थी। घर में काम करने वाला कोई नहीं था। ऐसे में मंडी से जुड़े इनके मामा चेतन शर्मा ने रक्तदान में सक्रिय वर्द्धमान जैन से मदद मांगी। वर्धमान जैन ने जहां पड़ोसी का धर्म निभाया वही मानवता का धर्म भी निभाया। उन्होंने स्थिति की गंभीरता को देखते हुवे खुद ही अपना ब्लड बैंक तलवंडी एसडीपी डोनेट करने पहुंच गए। 40 वी बार प्लेटलेट डोनेट, प्लेटलेट्स लेकर अस्पताल गए, प्लेटलेट चढ़ाने से लेकर अन्य व्यवस्थाओं में भी पूरे परिवार सहयोग किया।   

भुवनेश गुप्ता ने बताया कि वर्द्धमान जैन ने इससे पूर्व 55 बार ब्लड डोनेशन कर चुके हैं और दो बार प्लाज्मा दे चुके हैं  । जैन शुरू से ही सेवा और संस्कार से परिपूर्ण है। जब भी आवश्यकता होती है वह ब्लड देने और एसडीपी देने चले आते हैं। 

      किसी अनजान की मदद का भाव कूट कूट कर भरा है ओर नियमित एक दशक से बिना रुके प्लाज्मा, प्लेटलेट्स और रक्त उपलब्ध करवाने में सक्रिय है। गुप्ता ने कहा कि वास्तव में जीवन दाता वही है जो किसी भी पल बिना संकोच किए लोगों की मदद के लिए दौड़ा चला है एल। वर्धमान जैन उनमें से एक है। वह टीम के सहसंयोजक होने के नाते अपना मानवता का धर्म भली-भांति जानते हैं और लोगों को भी प्रेरित करते हैं।

🙏🙏🙏🙏

👉 *हमसे संपर्क करें: मेल* 👇

maruprahar21@yahoo.com 

👉 *मो.वाट्सअप/पे-फोन* 9414007822,                                      मो. 9587670300  ⚘🙏

👉  दैनिक मरु प्रहार समाचार पत्र  केन्द्र व राज्य सरकार से विज्ञापनों के लिये मान्यता प्राप्त समाचार पत्र है। इसमें  सभी प्रकार की  सरकारी गैर सरकारी आम सूचना, अदालती नोटिस, एडवोकेट द्वारा जारी आम सूचनाएं, विज्ञप्ति, निविदाएं आदि बढे समाचार पत्रों के मुकाबले कम  रियायती दर  प्रकाशित की जाती है। 

समाचार पत्र की प्रिन्ट कापी प्राप्त करने के लिये अपने स्थानीय हाकर से मंगवाए।  🙏

अधिक समाचार पढ़े 👇 नीचे किल्क करें 👇 

https://www.dailymaruprahar.page/?m=1

👇 अपने विचार कमेंट्स बाक्स में दें 👇


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रिश्तेनाते : रिश्ते- नाते : relationships वर- वधु चाहिए LABANA JAGRATI SANDESH लबाना जागृति सन्देश : रिश्ते - नाते

बद्रीनाथ, द्वारका, जगन्नाथ पुरी और रामेश्वरम भारत के चारों पवित्र धामों की जानकारी! 

लबाना सिख समाज को गोर्वानित करने वाली खुश खबर हरमीत कौर "खुशी" बनी गवर्नमेंट स्टाफ नर्स