महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती द्वारा प्रतिपादित दस नियमो का पालन सबको करना चाहियेः आचार्य गोविन्द
महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती द्वारा प्रतिपादित दस नियमो का पालन सबको करना चाहियेः आचार्य गोविन्द
जन सेवा समिति सर्वधर्म समिति द्वारा आयोजित स्वामी दयानन्द व समाज कल्याण गोष्ठी
दैनिक मरु प्रहार/संवाददाता।
अजमेर 29 नवम्बर 2023 ।
आर्य समाज के संस्थापक युग पुरूष महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती के द्वारा आर्य समाज की स्थापना करके आर्य समाज के दस नियमो के माध्यम से बताया कि विश्व स्तर पर समस्त बातो को सत्य और असत्य की कसौटी पर प्रमाणिक तौर से बताया कि उनके द्वारा दयानन्द सरस्वती के द्वारा रचित ग्रंथ सत्यार्थ प्रकाश का प्रत्येक मानव को अध्ययन करना चाहिये और उसी के अनुसार अपने आप को आर्य श्रेष्ठ पुरूष बनाना चाहिये।उपरोक्त विचार वैदिक विद्वान जयपुर के आचार्य गोविन्द सिंह ने चान्द बावडी स्थित पतंजली चिकित्सालय परिसर में जन सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित वैचारिक गोष्ठी स्वामी दयानन्द सरस्वती व समाज कल्याण विषय पर मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहे।कार्यक्रम संयोजक जन सेवा समिति के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती द्वारा रचित ग्रंथ सत्यार्थ प्रकाश का प्रत्येक मानव को अपने जीवन में एक बार अध्ययन अवश्य करना चाहिये।रमेश लालवानी ने बताया कि सत्यार्थ प्रकाश में महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती ने सत्य को समझाते हुए प्रमाण सहित अपना पक्ष को रखते हुए जीवन जीने का मार्ग समझाया है।इस अवसर पर चान्द बावडी व्यापारिक ऐसोसिएशन के अध्यक्ष जेठानन्द झामनानी ने भी अपने विचा व्यक्त करते हुए बताया कि हमें सत्य पर आधारित जीवन का मार्ग अपनाना चाहिये।श्रीमती लत्ता भैरूमल बच्चानी ने अपने संदेश में बताया कि स्वामी दयानन्द सरस्वती ने प्रतिदिन हवन यज्ञ करने का मार्ग बताकर पर्यावरण की शुद्वि के लिए भी लाभदायक बताया।
सम्पर्क करें:
रमेश लालवानी :
मो. 9414005962,
🙏🙏🙏🙏
👉 *हमसे संपर्क करें: मेल* 👇
maruprahar21@yahoo.com
👉 *मो.वाट्सअप/पे-फोन* 9414007822, मो. 9587670300 ⚘🙏
👉 दैनिक मरु प्रहार समाचार पत्र केन्द्र व राज्य सरकार से विज्ञापनों के लिये मान्यता प्राप्त समाचार पत्र है। इसमें सभी प्रकार की सरकारी गैर सरकारी आम सूचना, अदालती नोटिस, एडवोकेट द्वारा जारी आम सूचनाएं, विज्ञप्ति, निविदाएं आदि बढे समाचार पत्रों के मुकाबले कम रियायती दर प्रकाशित की जाती है।
समाचार पत्र की प्रिन्ट कापी प्राप्त करने के लिये अपने स्थानीय हाकर से मंगवाए। 🙏
अधिक समाचार पढ़े 👇 नीचे किल्क करें 👇
https://www.dailymaruprahar.page/?m=1
👇 अपने विचार कमेंट्स बाक्स में दें 👇
टिप्पणियाँ