बजी शहनाईयां, अभिजीत - पूनम बने जीवन साथी, रविवार 26 नवम्बर 2023 को सम्पन्न हुआ आन्नद कारज


बजी शहनाईयां, 

अभिजीत - पूनम 

बने जीवन साथी, 

रविवार 26 नवम्बर 2023 को सम्पन्न हुआ आन्नद कारज


बजी शहनाईयां, अभिजीत - पूनम बने जीवन साथी, रविवार 26 नवम्बर 2023 को सम्पन्न हुआ आन्नद कारज

जालौर (जी.एस.लबाना), सरदारनी कलाकौर - स्व. सरदार मगनसिंह किरनोंत  के सुपौत्र, सरदारनी  मनप्रीत कौर - सरदार हरबंश सिंह, एवं सरदारनी गुरबच्चन कौर - सरदार राजेन्द्र सिंह के सुपुत्र काका अभिजीत सिंह का शुभ आन्नद कारज हस्तिनापुर, जिला  मेरठ (उ.प्र.) निवासी सरदारनी पार्वती कौर - सरदार गुरदिता सिंह की सुपौत्री, सरदारनी रजनी कौर-सरदार अमर सिंह की सुपुत्री बीबी पूनम कौर का शुभ आन्नद कारज (लावें/फैरे)  जालौर में रविवार 26 नवम्बर 2023 को प्रातः गुरु मर्यादा अनुसार साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के  समक्ष सम्पन्न हुआ।

श्री गुरुग्रन्थ साहिब जी के तांबे पर अजमेर निवासी भाई हरमीत सिंह ने  लावों का पाठ उच्चारण किये और कीर्तनमई लावों के पाठ का गायन तबले बाजे पर पंथ के प्रसिद्ध रागी  भाई हरप्रीत सिंह ने  कर आनंद कारज की रस्म अदा कराई, उपरान्त आन्नद कारज सम्पूर्ण होने पर भाई हरमीत सिंह ने गुरु का शुकराना करते हुए  अरदास कर हुकमनामा लिये एवं गुरु का अटूट लंगर प्रसाद वितरित किया गया। 
सांय काल आशीर्वाद समारोह एवं प्रतिभोज समारोह स्थानीय निराला रिसोर्ट में आयोजित किया गया जिसमें सैंकड़ों की संख्या में रिश्तेदार, मित्रगण, व्यापारी, राजनैतिक गणमान्य लोग, पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता आदि मौजूद थे जिन्होंने ने नव दम्पति को मंगलमयी शुभकामनाएं एवं बधाईयाँ देते हुए आर्शीवाद प्रदान किया।

इससे पहले  आनन्द कारज की सफलता एवं गुरु का शुकराना करने हेतु निवास स्थान: अभिजीत ग्रेनाईट इंडस्ट्रीज, टोल प्लाजा के पास, अहमदाबाद जालोर हाईवे, मालपुरा - भाखली, जालौर (राज.) पर गुरुवार 23 नवम्बर 2023 को प्रातः  बजे श्री अखण्ड पाठ साहिब आरम्भ करवाया गया जिसकी शनिवार 25 नवम्बर 2023 को समाप्ति उपरान्त कीर्तन दरबार सजाया जाएगा जिसमें ढेरा सन्त बाबा हिम्मत सिंह साहब दरबार के गद्दीनशीन महन्त भाई सुखदेव सिंह जी, पंथ के प्रसिद्ध भाई हरतीर्थ सिंह जी (दिल्ली) वाले, भाई हरमीत सिंह जी (अजमेर वाले) भाई भजन सिंह जी (रतलाम -इन्दौर वाले), भाई भगत सिंह जी (चन्द्र विहार दिल्ली, " गावं-बड़ी" वाले) बीबी सुखविन्दर कौर (बम्बई वाले) ने गुरुबाणी शब्द कीर्तन राही संगत को निहाल किया उपरान्त अरदास हुकमनामा एवं गुरु का अटूट लंगर प्रसाद वितरित किया गया।

लेडिस संगीत: गुरुवार 23 नवम्बर 23  को सायं स्वजातीय रस्म के अनुसार  बुकी, लडा-लेडिस संगीत का आयोजन किया गया है, शुक्रवार 24 नवम्बर 2023 को हल्दी-पीठी प्रात: मेहन्दी , संगीत संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

शनिवार 25 नवम्बर 2023 श्री अखण्ड पाठ साहेब की  समाप्ति उपरान्त उपरोक्तानुसार  गुरु का लंगर। दोपहर बाद घडोली, सेहरा बन्दी, एवं बनेदोली निकाली गई जो  निराला रिसोर्ट  वधु पक्ष के यहां पहुंची।  रात्रि विश्राम के बाद यहां प्रात: गुरुमर्यादानुसार आन्नद कारज की रस्म पूरी हुई।

विवाह समारोह में स्वजातीय मिलगण, रिश्तेदार राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, उतराखण्ड, उतर प्रदेश, दिल्ली आदि से सैकड़ों की संख्या में साध संगत ने आकर नव दम्पति को अपना आर्शीवाद दिया और वर-वधु पक्ष को अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं ।

🙏🙏🙏🙏🙏

समाचार से सम्बंधित वीडियो-फोटो देखें 👇 




आन्ननद कारज  में  फुर्सत क्षण 👇



 कैमरे की नजर में  लेडिस संगीत के क्षण 👇














अभीजत  ग्रेनाईट इंडस्ट्रीज जालोर परिवार ने  शादी समारोह में शामिल हुए सभी रिश्तोंदारों मित्रगणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि समारोह में न चाहकर भी कई कमियां हो सकती है जिससे किसी मित्र रिश्तेदार को कोई परेशानी असुविधा  हुई होगी उसक  लिये परिवार जन  क्षमा प्रार्थी है। 

👉   नोट: शादी समारोह में शामिल हुए रिश्तेदार-मित्रगण जिनके पास समारोह की अपनी सेल्फी, वीडियो यदि हो और वे चाहे तो सम्पादक को भेज सकते है उनको सेल्फी वीडियो इस समाचार मे अपलोड कर दी जाएगी। तथा आप सभी अपने रिश्तेदारों मित्रगणों के मोबाइल वाट्सअप  नम्बर नाम सम्पादक को मो नम्बर  9414007822 पर भेज दे ताकि आपकी सेल्फी वीडियो आपके रिशतेदारों मित्रगणों तक पहूंच सके, सेल्फी भेजकर सम्पादक को फोन पर अवश्य सूचित करें ।

🙏⚘🙏
नाच गाने लेडिस संगीत के क्षण वीडियो में  👇
(1) 
👇

https://youtu.be/LbaDvMhQEqk?si=hwzfRc6BghvBxwTI

( 2 ) 👇

आन्ननद कारज का वीडियो देखे 👇

https://youtu.be/hiW2eQODsmY?si=UGJGpAWfuIN-Lv6j

🙏🙏🙏🙏🙏


शादी समारोह में शामिल हुए रिश्तेदार-मित्रगण आदि ने अपने फोटो सेल्फी भेजी है : 👇 देखे 










आर्शीवाद समारोह में डी जे पर थिरकते कदम 👇 वीडियो देखें  

https://youtu.be/UJ4mcU7MGNA?si=n48C1J61at6a_jgq

वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतह।

🙏🙏🙏 

इस से सम्बंधित समाचार पढ़े 👇 

https://www.dailymaruprahar.page/2023/11/25-23.html
🙏
स्वजातीय समाचारों से जुड़ने के लिये 👇
गोपाल सिंह लबाना
सम्पादक
लबाना जागृति सन्देश,
प्लाट नम्बर 2, पत्रकार कालोनी कोटडा,
अजमेर (राजस्था)
मो./वाट्सअप/फोन-पे:  9414007822
अर्जेन्ट : मो. - 9587670300 🙏 पर सम्पर्क करें अथवा नम्बर सेव करे व अपने रिश्तेदारों तक इस मैसेज को फार्वड करें ।








👇 अपने विचार नीचे कमेंट्स बाक्स में दें 👇


इससे सम्बंधित समाचार पढ़े 👇

https://www.dailymaruprahar.page/?m=1


टिप्पणियाँ

बेनामी ने कहा…
Cराजेन्द्र सिंह किरनोंत परिवार को लग लख बधाई

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रिश्तेनाते : रिश्ते- नाते : relationships वर- वधु चाहिए LABANA JAGRATI SANDESH लबाना जागृति सन्देश : रिश्ते - नाते

बद्रीनाथ, द्वारका, जगन्नाथ पुरी और रामेश्वरम भारत के चारों पवित्र धामों की जानकारी! 

लबाना सिख समाज को गोर्वानित करने वाली खुश खबर हरमीत कौर "खुशी" बनी गवर्नमेंट स्टाफ नर्स