बजेगी शहनाईयां : बनेंगे जीवन साथी, अभिजीत - पूनम : मिलन 25 नवंबर 23 को
लख खुसीआ पातिसाहीआ जे
सतिगुरु नदरि करेइ ॥
🙏🙏
🙏🙏🙏🙏🙏
🙏🙏🙏🙏🙏
जालौर (जी.एस.लबाना), धन गुरु नानक देव जी की असीम कृपा सदके सरदारनी कला कौर - स्व. सरदार मगनसिंह किरनोंत के सुपौत्र, एवं सरदारनी मनप्रीत कौर - सरदार हरबंश सिंह, एवं सरदारनी गुरबच्चन कौर - सरदार राजेन्द्र सिंह के सुपुत्र काका अभिजीत सिंह का शुभ आन्नद कारज हस्तिनापुर, जिला मेरठ (उ.प्र.) निवासी सरदारनी पार्वती कौर - सरदार गुरदिता सिंह की सुपौत्री, एवं सरदारनी रजनी कौर - सरदार अमर सिंह की सुपुत्री बीबी पूनम कौर के साथ जालौर में रविवार 26 नवम्बर 2023 को प्रातः 08-01 बजे होगा।
उपरान्त आशीर्वाद समारोह एवं प्रतिभोज समारोह स्थानीय निराला रिसोर्ट में सायं 08-12 बजे आरम्भ होगा।
इससे पहले गुरुवार 23 नवम्बर 2023 को प्रातः 09-09 बजे आनन्द कारज की सफलता एवं गुरु का शुकराना करने हेतु निवास स्थान: अभिजीत ग्रेनाईट इंडस्ट्रीज, टोल प्लाजा के पास, अहमदाबाद जालौर हाईवे, मादलपुरा - भागली, जालौर (राज.) पर श्री अखण्ड पाठ साहिब आरम्भ होगा। एवं स्वजातीय रस्म के अनुसार सायं 04-05 बजे बुकी, लेडिस संगीत का आयोजन किया गया है ।
शुक्रवार 24 नवम्बर 2023 को हल्दी-पीठी प्रात: 10-017 बजे, मेहन्दी सायं 04-14 बजे, संगीत संध्या सायं 06-12 बजे से।
शनिवार 25 नवम्बर 2023 श्री अखण्ड पाठ साहेब की समाप्ति प्रात: 09-09 बजे, गुरु का लंगर दोपहर 01-08 बजे से, घडोली सायं 4-14 बजे, सेहरा बन्दी सायं 05-04 बजे, बनेदोली सायं 06-12 बजे होगी।
🙏🙏🙏
अधिक जानकारी के लिये 👇
सरदार राजेन्द्र सिंह
मो: 99285 39999
सरदार हरबंश सिंह
मो: 99294 39999
पर सम्पर्क कर सकते हैं 🙏
🙏🙏
वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतह।
🙏
स्वजातीय समाचारों से जुड़ने के लिये 👇
गोपाल सिंह लबाना
सम्पादक
लबाना जागृति सन्देश,
प्लाट नम्बर 2, पत्रकार कालोनी कोटडा, अजमेर (राज.)
मो./वाट्सअप/फोन-पे: 9414007822
अर्जेन्ट: मो. - 9587670300 🙏 पर सम्पर्क करें अथवा नम्बर सेव करे व अपने रिश्तेदारों तक इस मैसेज को फार्वड करें ।
👇 अपने विचार नीचे कमेंट्स बाक्स में दें 👇
🙏🙏
अधिक समाचार पढ़े 👇 नीचे किल्क करें 👇
https://www.dailymaruprahar.page/?m=1
🙏🙏
आपकी राय हमारा मार्ग प्रशस्त करती है 👇
अपनी राय बताऐ 👇
टिप्पणियाँ