बाबा गरीब दास का दो दिवसीय धार्मिक आयोजन 24 व 25 नवम्बर को
प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर गंज मे बाबा गरीब दास का दो दिवसीय धार्मिक आयोजन 24 व 25 नवम्बर को
संयोजक लक्ष्मणदास पारूमल एवं सन्नी मूलचन्द सदनानी के संयोजन मे होगा दो दिवसीय आयोजन
मरू प्रहार संवादाता /
अजमेर 15 नवम्बर 2023 प्राचीन सिन्घी शिव मन्दिर पुलिस गंज थाने के पीछे मन्दिर में चान्द उत्सव के अवसर पर बुधवार को मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी,महासचिव रमेश लालवानी,लक्ष्मणदास दौलतानी,ताराचन्द लालवानी,प्रदीप दौलतानी,गोविन्द लालवानी,श्रीमती नीलम कश्यप,किशन चन्द,राधाकिशन दौलतानी एवं अन्य ने पूज्य झूलेलाल साहिब के पंजडे आरती और पल्लव प्रार्थना पण्डित दामोदर दाधीच के नेतृत्व में सम्पन्न करवाकर सबकी खुशहाली की प्रार्थना की।मन्दिर के महासचिव रमेश लालवानी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि आगामी शुक्रवार 24 नवम्बर और 25 नवम्बर शनिवार को सिन्ध के महान सन्त बाबा गरीबदास के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन महाआरती व भक्तिरस के रंगारंग कार्यक्रम से प्रारम्भ होगा।संयोजक लक्ष्मणदास सदनानी ने बताया कि बाबा गरीबदास के दो दिवसीय वर्षिकोत्सव के आयोजन के प्रथम दिन शुक्रवार 24 नवम्बर को प्राचीन सिन्धी शिव मन्दिर में श्रीमती राधा विधानी,किशोर विधानी,नरेश भक्तानी,दयाल जूरानी,श्रीमती निर्मला जूरानी,सह संयोजक ताराचन्द लालवानी, हून्दलदास विधानी,प्रकाश विधानी,कैलाश अजवानी,मुनीमचन्द टेकचन्दानी,गोविन्द लालवानी, राधाकिशन दौलतानी रामचन्द तोलानी एवं अन्य के द्वारा पूजन आरती में सम्मलित होकर पूजन किया जायेगा एवं भण्डारे व लंगर प्रसादी में अपनी सेवाऐ प्रदान की जायेगी।पूज्य झूलेलाल साहिब के बहिराणे की सवारी की भगत मण्डली द्वारा बहिराणा मण्डली भजन संध्या आयोजन व महिला मण्डल भजन कमेटी में कविता साधनानी,कोमल,रेखा अजवानी,गरीमा कालानी,श्रीमती राधा विधानी ने भजन सुनाकर बाबा गरीब दास के जीवन चरित्र की जानकारी प्रदान की जायेगी।सह संयोजक सन्नी मूलचन्द साधनानी ने बताया कि सिन्ध के महान सन्त बाबा गरीब दास का वार्षिकोत्सव में महाआरती पूजन पण्डित दामोदर दाधीच व कमलेश दुबे के नेतृत्व एवं उसके पश्चात आम लंगर वितरित किया जायेगा।रात्रि में भजन संध्या का आयोजन होगा।25 नवम्बर शनिवार को प्रातः काल बहिराणा मण्डली के कलाकारो के द्वारा भजनो के रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जायेगी।पल्ल्व प्रार्थना के पश्चात दो दिवसीय आयोजन का समापन्न किया जायेगा।वरिष्ठ पत्रकार राजेश लालवानी व श्रीमती लत्ता भैरूमल बच्चानी ने सबको अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।
टिप्पणियाँ