राष्ट्रीय सिंधी मंच का अधिवेशन 23 दिसम्बर शनिवार को भोपाल में आयोजि किया जायेगा: रोशन लाल

 राष्ट्रीय सिंधी मंच का अधिवेशन 23 दिसम्बर शनिवार को भोपाल में आयोजि किया जायेगा: रोशन लाल              


             देश के एक करोड़ तीस लाख सिंधी समाज की आवाज का मंच

   अजमेर, 27 नवम्बर 2023 ।
            सिन्धी समाज के राष्ट्रीय सिन्धी मंच के संस्थापक रोशन लाला उत्तवानी ने सिन्धी समाज के एक करोड तीस लाख सिन्धी भाषियो को जानकारी प्रदान करते हुए बताया है कि

प्रत्येक रविवार को राष्ट्रीय सिंन्धी मंच की ऑन लाइन कुटुंब पर बैठक का आयोजन किया जाता है। 26नवम्बर को रात्रि 9.30 पर आयोजि मीटिंग में भी अनेक निर्णय लिये गये।

           वर्तमान का सिंधी समाज और समाज के सम्मानित समाजसेवी जो चाहते है कि देश में कही भी सिंधी समाज के लोगो को अपने विचार साझा करने हो आने वाली पीढ़ियों को समाज को एक संगठन रूपी माला में पिरोना हो तो राष्ट्रीय सिन्धी मंच से जुडना होगा।

         स्वाभिमान से जीने के लिए हम सब को अपने अपने निजी स्वार्थ छोड़कर देशहित और समाज हित में कार्य करने होंगे।

          सिंधी समाज के लिए लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंच बताया।पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी, संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी, किशोर विधानी,सराजेश झूरानी, मंधाराम भिरयानी, जयकिशन वतवानी ने बताया कि आगामी 23 दिसम्बर शनिवार को भोपाल में अधिवेशन सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।

        कार्यक्रम की शुरुआत भजन संध्या से होगा।हवन यज्ञ कुंड में आहुति से होगी शुरुआत शनिवार 23 दिसंबर की व्यवस्था भोपाल समाज की ओर से की जायेगी।

          प्रातः काल 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक जलपान से लेकर रात्रि को भोजन तक व्यवस्थाऐ की जायेगी।प्रत्येक रविवार को होने वाले बहुचर्चित कार्यक्रम समाज की आवाज रूबरू कार्यक्रम रात्रि 10 बजे से 11 बजे तक होगे।

         हास्य. व्यंग्य. वीर रस और कविताओं और चुटकुले के लिए 25 वे सिल्वर जूबली ऐपीसोड के अवसर पर मजाकिया सिन्धी मुशायरो के होस्ट जगदीश शहदादपुरी होंगे।मुख्य मेहमान से चर्चा 

वरिष्ठ संरक्षक/सलाहकार श्री प्रकाश वसंत राय जी के द्वारा होगी।अधिक जानकारी संस्थापक/अध्यक्ष

रोशनलाल उत्तवानी भोपाल मध्यप्रदेश 9 8 2 6 2 9 6 4 1 9 , राष्ट्रीय वरिष्ठ/संरक्षक सलाहकार 

 प्रकाश वसंत राय जी रायपुर छत्तीसगढ़, राष्ट्रीय प्रभारी वासु गुलानी भोपाल मध्यप्रदेश 

9 8 9 3 0 2 4 2 4 3 , राष्ट्रीय महासचिव अमर गुरबक्षणी जी रायपुर छत्तीसगढ़, 6 2 6 4 6 9 5 0 5 6

राष्ट्रीय संगठन मंत्री देविदास हरपलानी सूरत गुजरात, 9 7 2 4 3 4 5 4 1 7 , बैठक में शामिल होने की अपीलकर्ता, मंच संचालनकर्ता राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती लक्ष्मी झा नागपुर महारास्ट्र, थिंक टैंक एवं समस्त राष्ट्रीय/प्रदेश/जिला पदाधिकारीगण,रायपुर जिला अध्यक्ष धर्मदास खत्री जी छत्तीसगढ़ से ली जा सकती है।

     सिन्धी समाज की प्रमुख श्रीमती लत्ता भैरूमल बच्चानी, रमेश लालवानी, राजेश लालवानी एवं मंधाराम भिरयानी ने आयोजन में अधिक से अधिक सम्मलित होकर लाभ लेने की अपील की है। 

सम्पर्क करें
रमेश लालवानी
मो. 9414005962
70144852290

अधिक समाचार पढ़े 👇 नीचे किल्क करें 

https://www.dailymaruprahar.page/?m=1


अपनी राय नीचे कमेंट्स बाक्स में दें 👇

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रिश्तेनाते : रिश्ते- नाते : relationships वर- वधु चाहिए LABANA JAGRATI SANDESH लबाना जागृति सन्देश : रिश्ते - नाते

बद्रीनाथ, द्वारका, जगन्नाथ पुरी और रामेश्वरम भारत के चारों पवित्र धामों की जानकारी! 

लबाना सिख समाज को गोर्वानित करने वाली खुश खबर हरमीत कौर "खुशी" बनी गवर्नमेंट स्टाफ नर्स