महाबोधि विहार बौद्व मठठ गौतम नगर में कल जयन्ति पर इन्दिरा गांधी को करेंगे नमन

  महाबोधि विहार बौद्व मठठ गौतम नगर में कल  जयन्ति  पर  इन्दिरा गांधी को  करेंगे  नमन  

   गौतम नगर महाबोधि मार्ग स्थित बौद्व मठठ में जल,थल व नभ के जीवो के मंगल की प्रार्थना 
दैनिक मरु प्रहार/ अजमेर /संवाददाता 
   अजमेर 17 नवम्बर 2023 बौद्व मठठ गौतम नगर महाबोधि विहार में रविवार 19 नवम्बर को अध्यक्ष गुणवन्त राहुल और जनसेवा समिति की सर्वधर्म समिति के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में महात्मा बुद्व की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्जवलित करके प्रार्थना का आयोजन करके जल,थल और नभ के जीवो के मंगल की प्रार्थना के साथ पूर्व प्रधान मंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी को उनकी जयन्ति के अवसर पर नमन किया जायेगा।सर्वधर्म प्रार्थना सभा के माध्यम से विश्व के समस्त जीवो के और धर्माे को मानने वालो सहित समस्त प्राणियों के कल्याण की प्रार्थना की जायेगी।सर्वधर्म प्रार्थना के माध्यम से महात्मा बुद्व की प्रतिमा के आगे विश्व शान्ति की प्रार्थना कैण्डिल जलाकर बौद्व मठठ में की गई।सचिव श्रीमती सोनी और संरक्षक रमेश लालवानी के नेतृत्व में नमन किया जायेगा।रविवार 19 नवम्बर को 10.30 बजे  विशेष पूजा अर्चना का आयोजन करके खुशहाली की प्रार्थना भी की जायेगी।श्रीमती लत्ता भैरूमल बच्चानी, वरिष्ठ पत्रकार राजेश लालवानी,पूर्व पार्षद रामचन्द्र सोलंकी,सचिव श्रीमती सोनी गुणवन्त राहुल,रवि कुमार,रमेश लालवानी,श्रीमती मोनिका सिंह,पुष्पेन्द्र कुमार,मोध प्रकाश,श्रीमती लक्ष्मी,दीपान्कर राहुल,करणसिंह, श्रीमती याशिका,सुश्री प्रेरणा सहित अन्य द्वारा जल थल और नभ के समस्त प्राणियो के मंगल की प्रार्थना और विश्व में शान्ति भाईचारा और कौमी एकता कायम रहने के लिए आयोजन किया जायेगा।कार्यक्रम में बौद्व मठठ के गुरू एस एन गोयनका के महात्मा बौद्व के मत पर सत्संग प्रवचनो का आयोजन भी किया जायेगा।प्रातः काल 10.00 बजे से 10.30 बजे तक खुशहाली की प्रार्थना का आयोजन किया जायेगा।    

यह रहेंगे उपस्तिथ --




 


ओर अधिक समाचार पढ़े 👇 




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रिश्तेनाते : रिश्ते- नाते : relationships वर- वधु चाहिए LABANA JAGRATI SANDESH लबाना जागृति सन्देश : रिश्ते - नाते

बद्रीनाथ, द्वारका, जगन्नाथ पुरी और रामेश्वरम भारत के चारों पवित्र धामों की जानकारी! 

लबाना सिख समाज को गोर्वानित करने वाली खुश खबर हरमीत कौर "खुशी" बनी गवर्नमेंट स्टाफ नर्स