सवैतनिक गैर अधिस्वीकृत पत्रकारों को मिली मेडिकल डायरी की सुविधा
DAILY MARU PRAHAR 05. 10. 2023
विशेष:
पत्रकारों के मसीहा सम्माननीय अशोक जी गहलोत का व अजमेर के कर्मठ, उत्साहित, लोक सेवन जनता के हितैषी आरटीडीसी चैयरमैन धर्मेन्द्र सिंह राठौड़ का का बहूत बहूत धन्यवाद। 🙏
मेरा मानना है और यह सच्चाई भी है कि जो सुविधाऐं अधिस्वीकृत पत्रकारों को मिलती है वो सभी सुविधाएं उन सभी पत्रकारों को मिलनी चाहिए जो प्रिन्ट मीडिया, इलैक्ट्रानिक मीडिया से जुडे हुए है उसमें काम कर रहे है। जिनकी जीविका मीडिया में काम करने से चल रही है।
गैर अधिस्वीकृत पत्रकारों को सुविधाऐं नही मिलने से कई पत्रकार नौकरी छोड़कर, या नौकरी करते हुए अधीस्वीकरण प्राप्त करने के लिये अपना समाचार पत्र आरम्भ करने या इलैक्ट्रानिक मीडिया शुरु करने पर मजबूर हो जाते है, क्योंकि उनकी पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान तो पूरा है लेकिन अधीस्वीकरण नहीं होने से उन्हें सुविधाओं से वंचित रहना पडता है, सुविधाओं के लिये अपना पेपर निकालने पर या चैनल आरम्भ करने से पुराने मीडिया संस्थानों पत्रकारों की कमी, दूसरी ओर नये नये मीडिया संस्थानों का आरम्भ होना मीडिया संस्थानों के साथ सरकार के लिये भी चिंतनीय है । अच्छा तो यही है कि मीडिया क्षेत्र में कार्यरत सभी अधिस्वीकृत, गैर अधिस्वीकृत कर्मचारियों/पत्रकारों को सम्मान सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए।
जी. एस. लबाना
प्रबन्धक सम्पादक/ प्रकाशक/ मुद्रक
दैनिक मरु प्रहार
दैनिक राज्यादेश सिन्धी
(1982 से अधिस्वीकृत पत्रकार कार्ड संख्या 414 )
विडियो देखे : 👇
https://fb.watch/ntENn4IvTB/?mibextid=Gd9JSz
आदेश देखे 👇
👉 *हमसे संपर्क करें: मेल* 👇
maruprahar21@yahoo.com
👉 *मो.वाट्सअप/पे-फोन* 9414007822, मो. 9587670300 ⚘🙏
👉 दैनिक मरु प्रहार समाचार पत्र केन्द्र व राज्य सरकार से विज्ञापनों के लिये मान्यता प्राप्त समाचार पत्र है। सभी प्रकार की सरकारी गैर सरकारी आम सूचना, अदालती नोटिस, विज्ञप्ति, निविदाएं आदि प्रकाशित की जाती है।
समाचार पत्र की प्रिन्ट् कापी प्राप्त करने के लिये अपने स्थानीय हाकर से मंगवाए। 🙏
👇 अपने विचार कमेंट्स बाक्स में दें 👇
टिप्पणियाँ