LABANA JAGRATI SANDESH लबाना सिख समाज के लिये: "आईना..........."
लबाना सिख समाज के लिये: 👇
"आईना..........."
लबाना सिख समाज के लिये: "आईना..........."
✍ लेखक:
जी. एस. लबाना
सम्पादक-
लबाना जागृति सन्देश
👇👇
ना साहिब श्री गुरुग्रन्थ साहिब जी का !
ना गुरुजनों का !
ना समाज का !
और ना ही लोक लाज का डर !
जिसे चाहे जो कहता रहे, बस मैं, और मैं ही सही हूं ।
लबाना सिख समाज में ऐसी सोच रखने वाले, करने वालों की लिस्ट लम्बी है,
लिस्ट की कुछ घटनाओं पर नज़र डालें-
👉 1- साहिब श्री गुरुग्रंथ साहिब जी की हजूरी में सगाई (कुड़माई) की रस्म गुरुमर्यादानुसार हुकमनामा लेकर पक्की हो जाती है, कुछ समय बाद छोटी मोटी बातों को लेकर सगाई टूट जाती है, दोष वर-पक्ष का हो या वधु-पक्ष का, पर गुरु घर में गुरुमर्यादानुसार हुई सगाई को तोडकर किसने साहिब श्री गुरुग्रंथ साहिब जी का मान रखा?
👉 2- सगाई से आगे बढते हैं, गुरुमर्यादानुसार गुरु घर में साहिब श्री गुरुग्रंथ साहिब जी की हजूरी में लवें पड़ी जाती हैं, धूम धाम से शादी हो जाती है, नव-दम्पति स्वेच्छा से हनीमून भी मना कर आ जाते है , चन्द दिनों बाद पता चलता है लड़की अपने मां-बाप के पास गई अब वापस नहीं आ रही, या पता चलता है लड़के वालों ने बहू छोड़ दी। दोष किसी का भी हो पर वर-वधु जो आज बालिग़ होकर अर्थात समझदार होकर गुरु घर में साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को गवाह बनाकर, सैंकड़ों समाज के अपने गणमान्य लोगों के सामने एक दूसरे को अपने जीवन के दुख-सुख का साथी बनाते है, ये उन सभी को धोखा देकर अपनी-अपनी राहें अलग चल देते हैं, यह कैसी शिक्षा है, कैसी सोच है ?
👉 3- शादी के बाद और आगे बढ़ते हैं, दो-चार साल बाद, एक दो बच्चे हो जाने के बाद भी जीवन साथी एक दूसरे को समझ नहीं पाते, अपने-अपने जीवन साथी को अधर झूल में छोड़कर अलग रहते देखा हैं, यह कैसी सोच है, कहीं तो, किसी में तो चूक है, जो यह सब हो रहा है।
👉 4- इससे भी आगे चलते हैं शादी की लगभग बीस साल बाद, दो-तीन युवा बच्चों होने के बाद भी पति का घर छोड दे तो किया कहें, और घर छोडने के बाद हिस्सा मांगे, और हिस्सा मांगने में मां-बाप सहयोग करें, किसको दोष दें? लड़की को, लड़की के मां-बाप को, उसके सास-ससुर या उसके पति को?
👉 5- जिसके मां बाप का एक बेटा, शादी को 18-19 साल हो गये, दो-तीन बच्चे, बच्चे दादा-दादी के पास खुशी से रहते हों, बच्चे मां के साथ नहीं जाते न जाना चाहते हैं, दादा-दादी के पास रहकर पढ़ाई करते है, पर बहू अपने मां-बाप के पास चली जाती है, और वो स्वयं बहू, उसके मां-बाप अपनी बेटी के गुजर-सफर के लिये लाखों मांगते है। यह कैसी सोच है। बहू की, बहू के मां बाप की?
👉 6- एक बहू पति के साथ विदेश में दस साल बिताकर अपने देश अपने माता-पिता के पास आ गई, विदेश में जब रह रही थी तब लड़के वालों को कुछ शक तो था पर घर की इज्जत समझकर चुप रहे, देश में आने के बाद विदेश पति के पास अर्थात ससुराल नहीं गई, लड़के वाले लेने भी आए पर नहीं गई। बाद में अब पता चला कि लड़की के मां बाप ने लड़की के पसंदीदा गैर जातीय लड़के के साथ देश में ही अन्य राज्य में चोरी छिपे शादी करा दी, पहले वाले विदेश रहने वाले पति से तलाक नहीं हुआ, दूसरे से शादी कर ली, जिसमें मां-बाप की पूरी सहमती रही । ऐसा नहीं है कि लड़की या उसके मां बाप अनपढ़, गरीब है, सब कुछ है, राम राजी है, पर लोक लाज नहीं है।
👉 7- अपने शहर से लगभग 500 किलो मीटर दूर शादी करने आए बराती राजी खुशी गुरुमर्यादानुसार श्री गुरुग्रन्थ साहिब की हजूरी में लवें लेकर (शादी करके) अपने शहर गये, वहां नई दुल्हन ने ससुराल में रोना-धोना शुरु कर दिया, कहा मुझे मां-बाप याद आ रहे हैं, शादी के दो तीन दिन बाद ही नई दुल्हन का दूल्हा, अपनी दुल्हन अर्थात अपनी पत्नि को मां-बाप से मिलाने के ससुराल आ गया, दूसरे दिन ससुराल से ही दुल्हन घर से गायब हो गई, दो तीन दिन दूल्हा ससुराल में अपनी पत्नि के आने का इन्तजार करके खाली हाथ अपने घर चला गया, बाद में पता चला कि लड़की ने किसी गैर समाज में लव मैरिज कर ली, छ: आठ महिने बाद जिससे लव मैरिज की थी उसने भी छोड़ दिया, या लड़की ने छोड दिया, यह स्पष्ट नहीं, पर छ: आठ महिने बाद लड़की ने तीसरी शादी कर ली है, तीनों शादीयों में लड़की के मां-बाप सहमत रहे, लड़की वाले गरीब मध्य दर्जे के हैं पहली शादी सामाजिक रीति रिवाज से हुई, गरीब समझ कर सभी रिश्तोंदारों ने खूब अर्थिक सहयोग किया था।
👉 8- शादी को 20-22 साल हो गये, बच्चे बड़े हो गये कालेज तक की पढ़ाई करने लगे, बच्चे अपना अच्छा बुरा सोचने समझने लगे, एक बच्चे ने लव मैरिज कर ली, दूसरा पढाई कर रहा था, अब बच्चों को लेकर घर वाली, अपने पति को अकेला अधर झूल में जोड़कर मां-बाप के घर आ गई, वापिस पति के घर ससुराल जाने की बात पर राजी नहीं।
लबाना सिख समाज में कुछ गुरु प्यारे उक्त इसी राह पर चल पड़े है, उनको देख कर, उनकी सोच पर उक्त पंक्तियां स्टिक बैठती है कि इनको न साहिब श्री गुरुग्रंथ साहिब जी का डर है, न समाज के गुरुजनों का, ना समाज का, और ना ही समाज में लोक लाज का।
आदर सत्कार सब करना चाहिए, गुरुबाणी फरमान करती है कि जो कुछ होता है वह वाहेगुरु के हुक्म से होता है, जैसी मत देता है वैसा ही बन्दा काम करता है।
सन्तजन समझाते हैं कि अगर सिमरन से जुड़ाव हो। जाए तो बन्दा सुझावन बन जाता है, दुनियादारी के लोक लाज की समझ आ जाती है, गुरुजनों का आदर सत्कार सहित बात मानने लगता है साहिब श्री गुरुग्रंथ साहिब जी का डर और भय से उसकी आज्ञा में रहता है ।
सन्तजन यह भी कहते हैं स्मरण तो सभी करते हैं पर गुरुबाणी को ह्रदय में कितने लोग बसाते हैं, कितने लोग गुरुबाणी के शब्दों पर अमल करते है यह एक अलग बात है, सन्त सन्तसिंह जी मिस्कीन ने अनेक कथाओं में कहा है कि गुरुद्वारा साहिब में आने वाले, हर रोज गुरुबाणी पढ़ने वाले, तो बहुते है पर सभी वास्तविक धार्मिक हों, सभी गुरुबाणी शब्द पर अमल करने वाले हैं यह जरूरी नहीं, कार व्यवहार से ही गुरमुख और मनमुख का पता चलता है।
बात दोष खोजने की है, दोष को समझने की है, यह सब जब सम्भव है जब दोनों पक्षों की बात सुनी जाए और उनसे सवाल जवाब किये जाऐ। पर किया किया जाए जब कोई सवाल जवाब भी नहीं देना चाहे और अपने को सही बता कर समाज के अग्रणी गणमान्य लोगों को ही नकार दे और कह दे आप हमारे बीच में मत पड़ हमने रिश्ता निभाने के लिए बहूत सहन किया है, हमने बहुत भुगता है, हम ही सही है। पर इस सवाल का जवाब नहीं कि क्या सहा? क्या भुगता? यह पता नहीं बताने को तैयार नहीं!!
लबाना जागृति सन्देश पाक्षिक समाचार पत्र ने 1990 से लभगभ 2007 तक समाज की ऐसी बुराईयों को समय-समय उजागर करता रहा था। आज लगा रहा है एसी घटनाओं की सच्ची जानकारी समाज तक पहुंचनी चाहिए।
गत दिनों गद्दीनशीन महन्त सन्त भाई सुखदेव सिंह जी से मेरी इस प्रकार के मामलों पर विस्तार चर्चा हुई, महन्त जी ने समाज में हो इन बातों पर बहुत दुख व्यक्त किया और कहा ऐसे प्यारे लोग समाज में किसी को कुछ समझते ही नहीं, उनको लोक लाज का डर नहीं, गुरुजनों का, गुरु घर का डर नहीं।
हकीकत यह है कि ऐसे गुरु प्यारे अहंकार में रहते हैं, अज्ञानी कर्म करते हैं अपने को ज्ञानी मानते हैं यह लोग सिर्फ और सिर्फ गुरु प्यारे गुरमुख नहीं अज्ञानी और मन मनमुख ही है। जिन्हें न किसी समाजिक गतिविधियों का डर नहीं, किसी की पवराह नहीं, और तो ओर ये समाज में ऐसे विचारते है जैसे इन जैसा कोई समझदार नहीं, कोई धनवान नहीं, कोई ज्ञानी, सूझवान धनवान है ही नहीं।
यह लेख "आईना....." की पृष्ठभूमि है, आज इसकी यह पहली किस्त है । इसमें इतना ही । पूरी हकीकत के साथ आगामी किस्सों में उक्त सभी वाक्यों से सम्बधित पूरी हकीकत तकीकात के साथ एक एक परत को खुले तौर पर समाज के पास पहुंचे का प्रयास करूंग ।
🙏
समाचार को आप सभी पाठक गण अपने अपने रिश्तेदारों को भेजें और "लबाना जागृति सन्देश" से जुड़ने के लिये 9414007822 को अपने मोबाइल में सेव कर वाट्सअप पर अपने नाम पता भिजवाने के लिये प्रेरित करे।
आप भी किसी ऐसी सामाजिक परेशानी में है तो सम्पादक से सम्पर्क करें आपकी बात भी समाज के सामने लाई जाएगी।
गोपाल सिंह लबाना
सम्पादक :
लबाना जागृति सन्देश
मो. 9414008822
==////===
स्वजातीय लबाना सिख समाज के लिए
रिश्ते नाते
देखने के लिये यहां क्लिक करें
https://www.dailymaruprahar.page/2024/05/blog-post_27.html
////=====
अधिक समाचार पढ़ने के लिए 👇 किल्क करें 👇
https://www.dailymaruprahar.page/?m=1
👇
==अपनी सेवा आप कराई ==
🙏🙏🙏
ढेरा संत बाबा हिम्मत सिंह साहिब जी
के वर्तमान
गद्दीनशीन महन्त सन्त बाबा सुखदेव सिंह साहिब जी
की
ओर से आप सभी साध संगत जी को
वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतह प्रवान हो 🙏
सम्पर्क:
महन्त सन्त सुखदेव सिंह जी
सम्पर्क करें 👇 मो.
====/////=====
=
🙏🙏
वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतह
सम्पर्क करें 👇
गोपाल सिंह लबाना
सम्पादक
लबाना जागृति सन्देश,
प्लाट नम्बर 2, पत्रकार कालोनी कोटडा,
अजमेर (राजस्था) सम्पर्क :
ई-मेल:
मो./वाट्सअप/फोन-पे: 9414007822
अर्जेन्ट : मो. - 9587670300 🙏
=
मैन मीनू में आने के लिए
अधिक समाचार पढ़ने के लिए
👇 किल्क करें 👇
https://www.dailymaruprahar.page/?m=1
👇 अपने विचार नीचे कमेंट्स बाक्स में दें 👇
(नोट आपके कमेंट्स प्रकाशित होने में थोडा समय लग सकता है)
टिप्पणियाँ