लापता सरदार भगत सिंह अलवर में मिले, बाइक दिल्ली रेलवे स्टेशन कैन्ट पर मिली
लापता सरदार भगत सिंह अलवर में मिले, बाइक दिल्ली रेलवे स्टेशन कैन्ट पर मिली
अजमेर, 25 सितम्बर 2023/
शनिवार 23 सितम्बर 2023 को नई दिल्ली से लापता हुए सरदार भगत सिंह आज सोमवार 25 सितम्बर 2023 को प्रात: 9-00 अलवर (राजस्थान) में मिल गये है। इससे पहले दिल्ली रेलवे स्टेशन कैन्ट रात्रि 12-30 बजे उनकी टूरिस्ट टू- विल्हर बाइक (नम्बर DL3SEN129), बाइक पर लगा हेलमेट, बाइक में इनका हैड फोन मिला था।
आज प्रात: राजस्थान के अलवर रेल्वे स्टेशन पर होने की खबर दिल्ली पुलिस को मिली, दिल्ली पुलिस से तुरन्त अलवर में रेलवे स्टेशन के पास जी.आर.पी. पुलिस को सम्पर्क कर सूचित कर दिया, जी.आर.पी. पुलिस ने तुरन्त कार्यवाई कर सरदार भगत सिंह को थाने ले आई, और दिल्ली पुलिस को सूचित कर दिया।
दिल्ली दिल्ली पुलिस से भगत सिंह के मिलने की सूचना इनके संगम विहार नई दिल्ली रहने वाले इनके घर वालों को दी ।
घर वालों ने इसकी सूचना सरदार भगत सिंह के ससुराल वालों को दी, जो गांव बडी, स्टेशन खैरथल (जिला -अलवर) में रहते है, ससुराल से सरदार भगत सिंह को लेने के लिये इनके साले साहब सरदार बन्टी व अन्य जी.आर.पी. थाना अलवर पहुंचे ओर सरदार भगत सिंह जी को अपने साथ लेकर अपने गांव बडी आ गये हैं।
बताया जा रहा है कि सरदार भगत सिंह जी जो कि अभी भी कुछ बेहोशी जैसी हालात में हैं, और उन्होंने अपनी आप बीती में अभी तक कुछ ऐसा बताया है कि मुझे एक सवारी दिल्ली कैन्ट के लिये मिली थी, मैने उसे दिल्ली कैन्ट रेलवे स्टेशन पर छोडा, फिर दो व्यक्ति मुझे मिले और उनमें एक ने मुझसे किसी बस का पता पूछा मैंने मना कर दिया कि मुझे नहीं पता, तब थक दूसरे व्यक्ति ने अपने मुंह से कुछ बोला पर मुझे फूंक मार दी, मै जाने लगा तो उनकी बातों में यह सुनाई दिया कि यह तो जा रहा है दूसरे ने कहा चिन्ता मत कर आपने आप लौटकर आएगा।
फिर मुझे कुछ याद नही ऐसा लग रहा है में संगम विहार घर से थोड़ा दूर तक गया हूं, घर जाने की इच्छा नहीं हुई कुछ अजीब सा लग रहा था वापिस लौटा तब रास्ते में मैने एक पुलिस की जीप देखी सोचा इसे रोक कर कुछ बाताऊं पर जीप नहीं रोक पाया, फिर क्या हुआ मुझे पता नही और अलवर कैसे पहूंचा कुछ पता नहीं है कुछ याद नही आ रहा।
सरदार भगत सिंह का मोबाइल इनके पास ही मिला लेकिन वह टूटा हुआ बताया जा रहा है।
आज शाम तक ससुराल वाले सरदार भगत सिंह को लेकर दिल्ली उनके निवास जाएंगे।
ज्ञात रहे कि 40 वर्षीय सरदार भगत सिंह शनिवार दिनांक 23 सित. 2023 को सायं 6-00 बजे से घर लापता थे । यह अपने निवास H-17/ 136, संगम विहार नई दिल्ली से हमेशा की तरह काम के लिये टूरिस्ट टू- विल्हर बाइक नम्बर DL3SEN1269 पर निकले थे।
घर निकलने के बाद रात को लगभग 12-00 से इनका मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया था।जिसके बाद से सरदार भगतसिंह का कोई पता नहीं चला रहा था।
आप सभी प्रिय जनों एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से सरदार भगत सिंह जी मिल गये हैं परिवार जन एवं लबाना जागृति सन्देश समाचार पत्र आप सभी का बहुत बहुत आभार व्यक्त करता है ।
नोट : इससे सम्बंधित समाचार पढ़े 👇
https://labanajagrtisandesh.blogspot.com/2023/09/blog-post_17.html
🙏🙏
==अपनी सेवा आप कराई ==
🙏🙏🙏
ढेरा संत बाबा हिम्मत सिंह साहिब जी
के वर्तमान
गद्दीनशीन महन्त सन्त बाबा सुखदेव सिंह साहिब जी
की
ओर से आप सभी साध संगत जी को
वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतह प्रवान हो 🙏
सम्पर्क:
महन्त सन्त सुखदेव सिंह जी
सम्पर्क करें 👇 मो.
====/////=====
=
🙏🙏
वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतह
सम्पर्क करें 👇
गोपाल सिंह लबाना
सम्पादक
लबाना जागृति सन्देश,
प्लाट नम्बर 2, पत्रकार कालोनी कोटडा,
अजमेर (राजस्था) सम्पर्क :
ई-मेल:
मो./वाट्सअप/फोन-पे: 9414007822
अर्जेन्ट : मो. - 9587670300 🙏
=/=====///====////===
नोट: पेज पढ़ने में साफ नहीं दिखता, अथवा पेज डाऊनलोड नहीं होता, जैसी समस्या को हल के लिये यह वीडियो फुल स्क्रीन पर देखें 👇
अधिक समाचार पढ़ने के लिए 👇 किल्क करें 👇
https://www.dailymaruprahar.page/?m=1
👇 अपने विचार नीचे कमेंट्स बाक्स में दें 👇
(नोट आपके कमेंट्स प्रकाशित होने में थोडा समय लग सकता है)
जी. एस. लबाना
सम्पादक
लबाना जागृति सन्देश
अजमेर ।
Comments