बद्रीनाथ, द्वारका, जगन्नाथ पुरी और रामेश्वरम भारत के चारों पवित्र धामों की जानकारी! भारतीय धर्मग्रंथों और मान्यताओं के अनुसार भारत में बद्रीनाथ, द्वारका, जगन्नाथ पुरी और रामेश्वरम को चार धाम की संज्ञा दी गयी गई है, जिसे आदिगुरु शंकराचार्य जी ने एक सूत्र में पिरोया था ! मान्यता है कि चार धाम (बद्रीनाथ, द्वारका, जगन्नाथ पुरी और रामेश्वरम) की यात्रा करने से किसी भी व्यक्ति के सारे पाप धुल जाते हैं, और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है ! (1) बद्रीनाथ धाम : - श्री बद्रीनाथ मंदिर अलकनंदा नदी के किनारे उत्तराखंड राज्य में नर और नारायण पर्वतों के मध्य स्थित है, जो की समुद्र तल से 10,276 फीट की ऊंचाई पर है। यह मंदिर भगवान विष्णु के रूप को समर्पित है तथा इसे हिमालय के चारधामों का आखिरी पड़ाव माना जाता है वहीँ भारत के चार धामों में इसका पहला स्थान है ! अलकनंदा नदी इस मंदिर की खूबसुरती में चार चांद लगाती है। ऐसी मान्यता है कि भगवान विष्णु इस स्थान पर हमेशा ध्यनमग्न रहते हैं। इस मंदिर का निर्माण आज से ठीक दो शताब्दी पहले गढ़वाल के राजा क
टिप्पणियाँ