सरदारनी माता मंजीत कौर के निमत अन्तिम अरदास शनिवार 12 मार्च 2022 को
सरदारनी माता मंजीत कौर के निमत अन्तिम अरदास शनिवार 12 मार्च 2022 को
🙏
मुक्तसर साहिब (पंजाब)। सचखण्ड वासी सरदारनी माता मंजीत कौर के निमित आत्मिक शान्ति एवं कल्याणार्थ परिवार जनों दारा गुरुवार 10 मार्च 2022 को प्रात: 11 बजे गुरूद्वारा श्री मुक्तसर साहिब के पास नाका नम्बर 6 पर स्थित अपने निवास पर श्री अखण्ड पाठ साहेब आरम्भ कराया जायेगा, जिसका भोग साहेब शनिवार 12 मार्च 2022 को प्रात: 11-00 बजे पढेगा, उपरान्त दोपहर एक बजे तक गुरूबाणी शब्द कीर्तन दिवान सजाया जायेगा जिनमें पंथ के प्रसिद्ध रागी जत्थे कथा वाचक गुरूबाणी शब्द कीर्तन राही दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए संगत को निहाल करेगें, उपरानत अन्तिम अरदास गुरु का लंगर प्रसाद वितरित होगा ।
ज्ञात रहे कि मुक्तसर साहिब (पंजाब) निवासी भाई भजन सिंह के लघु भ्राता गुरुद्वारा श्री मुक्तसर साहिब, नाका नंबर 6, निवासी भाई सन्तोख सिंह की धर्मपत्नि सरदारनी माता मंजीत कौर पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थीं और बुधवार दिनांक 02-03-2022 को अकाल चालाणा कर गई थी ।
🙏🙏
*शोकाकुल परिवार:*
🙏🙏
रागी भाई भजन सिंह (ज्येष्ठ भ्राता)
रागी भाई सन्तोख सिंह (पति) : 9041472064
सरदार गुरविन्दर सिंह (सोनू)- (पुत्र): 09041213497
सरदार कुलविन्दर सिंह (काले) (पुत्र) 09592392992
सरदार बलविन्दर सिंह (बिट्टू) (पुत्र)
एवंम समस्त छोहित परिवार जन ।
🙏
🙏🙏
*वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतह*
गोपाल सिंह लबाना
सम्पादक
लबाना जागृति सन्देश,
प्लाट नम्बर 2, पत्रकार कालोनी कोटडा,
अजमेर (राजस्था) सम्पर्क :
मो./वाट्सअप/फोन-पे: 9414007822
अर्जेन्ट : मो. - 9587670300 🙏
अधिक समाचार पढ़ने के लिए 👇 किल्क करें 👇
https://www.dailymaruprahar.page/?m=1
👇 अपने विचार नीचे कमेंट्स बाक्स में दें 👇
टिप्पणियाँ