अजमेर के नये कलेक्टर प्रकाश पुरोहित के नाम लबाना का बधाई पत्र: पत्र में लिखा - आपकी छवि को लगेगें चार चांद: भ्रष्टाचार पर लगेगा अंकुश:
अजमेर के नये कलेक्टर प्रकाश पुरोहित के नाम लबाना का बधाई पत्र: पत्र में लिखा -
आपकी छवि को लगेगें चार चांद:
भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा:
सम्माननीय,
श्रीमान् प्रकाश पुरोहित साहब
(आई ए एस)
जिला कलेक्टर, अजमेर ।
सादर प्रणाम 🙏
राजस्थान की ह्रदय स्थली, पवित्र पावन धार्मिक स्थल अजमेर में जिला कलैक्टर पद ग्रहण करने पर आपका हार्दिक स्वागत करता हूं। इसके साथ आपको तहेदिल से प्रणाम करता हूं कि आपने आमजन के लिये अपने कार्यालय कक्ष का दरवाजा खुला रखने का ऐलान किया, इतना ही नहीं आपने अपने आप को एक जन सेवक बताते हुऐ लोकतन्त्र में जनता को सर्वोपरि करार दिया और आमजन की समस्याओं का समाधान करना ही अपना दायित्व माना ।
आपकी सोच और विचार धारा को मैं नमन करता हूं क्योंकि अक्सर ऐसा कम ही होता है, अधिकांश आमजन पर अफसर शाही (लाल फीथाशाही) हावी होती है और हर आम नागरिक अपनी समस्या लेकर उच्च अधिकारी तक नहीं पहूंच पाता। मिलने के लिये उच्च अधिकारी को पर्ची भेजने के बाद अधिकारी के बुलावा का इन्तजार करते करते अक्सर यह देखकर अपनी किस्मत को कोसता है कि उनके सामने उनके बाद आया नेता, रसूकात/पहूंच रखने वाला व्यक्ति दरबान से पूछता है कि साहब अन्दर हैं दरबान हां कहने के साथ बिना अधिकारी की इजाज़त के दरवाजा खोल देता है और बिना पर्ची वो अधिकारी के कक्ष में प्रवेश कर लेता है पर ये बेचारा आम नागरिक बुलाने का इन्तजार करते करते थक हार कर लोट जाता है। ऐसी दशा में जहां आम आदमी का काम अटका होता है वहां के कर्मचारी/अधिकारी उसकी सुनते नहीं और वो बेचारा सरकार को कोसता
है या समस्या का समाधान कराने किये मजबूरन भ्रष्टाचार का रास्ता अपनाता है भले ही उसकी समस्या नियमानुसार होने योग्य ही क्यों हो।
आमजन से मिलने की आपकी ओर से अपनाई जा रही कार्यशैली और सोच को मैं
तहेदिल से प्रणाम करता हूं और यह मानता हूं कि आपकी कार्यशैली, सोच से आपके सम्मान में चार चांद तो लगेंगे ही साथ में परेशान आमजनों की दुवाऐं भी मिलेगी, क्योंकि जनसेवा तो किसी भी रूप में की जा सकती है,भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा, सरकार की छवि में निखार आयेगा, लोकतन्त्र के प्रति आमजन का विश्वास बढ़ेगा, जब आमजन के काम कार्यालयों में ही होने लगेगें तो प्रशासन गावों की ओर, प्रशासन शहरों की ओर, गावों में प्रशासन का रात्रि चौपाल जैसी सरकरी बेहुदा घोषणाओं से निजात मिलेगी, इस पर होने वाला अतिरिक्त व्यय बचेगा, आमजन की समस्याओं का समाधान कर्मचारी/अधिकारी स्वत: ही करने लगेगें इस भय से कि कहीं यह बात जिला कलेक्टर तक न पहूंच जाऐ और आपके अधीनस्थ सभी विभागों की जानकारी आपको स्वतः ही मिल जाया करेगी किस विभाग में आमजन की समस्याओं का समाधान कौन, क्यों नहीं करता।
आपकी सोच और विचार धारा से अन्य उच्च अधिकारियों, अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रेणा लेनी चाहिए और आमजन की समस्याओं का समाधान अपना कर्तव्य, धर्म समझ कर करना चाहिए।
आपके जीवन की शुभमंगल कामनाओं
का इच्छुक आपका शुभेच्छु:
जी. एस. लबाना
अजमेर : दिनांक 11-07-2020।
9414007822,
9587670300
==/=//=///==
अधिक समाचार पढ़ने के लिए 👇 किल्क करें 👇
https://www.dailymaruprahar.page/?m=1
👇 अपने विचार नीचे कमेंट्स बाक्स में दें 👇
(नोट आपके कमेंट्स प्रकाशित होने में थोडा समय लग सकता है)
टिप्पणियाँ