शहीद अविनाश माहेश्वरी पब्लिक स्कूल को किया अधिग्रहित
✍
शहीद अविनाश माहेश्वरी पब्लिक स्कूल को किया अधिग्रहित
अजमेर, 18 अपे्रल। कोविड -19 महामारी के मध्यनजर राजस्थान एपिडेमिक डिजीजेज एक्ट 1957 की धारा 02 के तहत शहीद अविनाश माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, भगवान गंज को अग्रिम आदेशों तक क्वारेंटाइन अथवा आश्रय स्थल हेतु अधिग्रहित किया गया है। यह जानकारी जिला मजिस्ट्रेट श्री विश्व मोहन शर्मा ने दी।
टिप्पणियाँ