सना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा
कराची। पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। इसी के साथ ही सना का 15 साल से जारी क्रिकेट सफर समाप्त हो गया। 34 साल की मीर ने अपने एक दशक से अधिक समय के करियर के दौरान 226 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिनमें 2009 से 2017 तक कप्तान के तौर पर 137 मैच भी शामिल हैं। सना ने एक बयान में कहा ,‘‘पिछले कुछ महीने में मुझे सोचने का मौका मिला। मुझे लगता है कि यह खेल को अलविदा कहने का सही समय है। मैंने खेल और अपने देश को अपना सर्वश्रेष्ठ पदर्शन दिया है।’’
इस महिला क्रिकेटर ने कहा ,‘‘ मैं सभी सहयोगी स्टाफ, खिलाड़ियों, मैदान स्टाफ के साथ ही प्रशंसकों की भी आभारी हूं। मैं अपने परिवार और उन सभी को भी धन्यवाद देती हूं जिन्होंने बिना शर्त मुझे सहयोग दिया और देश की की ओर से खेलने का मेरा सपना पूरा किया।’’ सना ने 120 एकदिवसीय मैचों में 151 विकेट लिये जबकि 106 टी20 मैचों में 89 विकेट लिए हैं। पाक की ओर से सना एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वालों में वह तीसरे स्थान पर हैं। उनके नाम 1630 रन हैं।
टिप्पणियाँ