सब्जी पूरी के पैकेट तैयार कर गांवों मे जरूरत मंदों को बांटे
सब्जी पूरी के पैकेट तैयार कर गांवों मे जरूरत मंदों को बांटे
डेगाना-
कोरोना वाइरस के कारण शहर मे लगे लाँकडाउन के चलते रोज कमाकर खाने वाले परिवारों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है।
लाँकडाउन के चलते घरों से भी बाहर निकलना मनाही है। इस कारण गरीबों , अन्य प्रदेशों से खाने कमाने के लिए डेगाना सहित आस पास के गंावों मे फंसे मजदूरों, भिखारियों के भूखे मरने की नौबत आ गई है। ऐसी विपत्ति की घड़ी मे शहर के विश्वकर्मा मंदिर मे जागिड समाज के युवाओ द्वारा ऐसे परिवारों और उनके बच्चों के लिए रसोई का शुभारंभ किया है। सुशील जागिड़ ने इसकी जानकारी देकर बताया की जागिड समाज के युवाओं ने अपने आर्थिक सहयोग से 200 खाने के पेकेट तैयार किये है। जिन्है आस पास के गंावों मे जरूरतमंद घरों तक पहुंचाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार इस नेक कार्य मे डेगाना विश्वकर्मा मंदिर से जुड़े जागिड समाज के युवा तनमनधन से अपनी भगीदारी निभा रहै है। जिससे दुखी लोगो को राहत प्रदान हो रही है।
टिप्पणियाँ