पुलिस कर्मियों को उपलब्ध होगी पीने के पानी एवं छाया की व्यवस्था

✍ 


पुलिस कर्मियों को उपलब्ध होगी पीने के पानी एवं छाया की व्यवस्था


अजमेर, 18 अपे्रल। नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 की रोकथाम हेतु कार्यरत पुलिसकर्मियों को पीने के पानी एवं छाया आदि की व्यवस्था की जाएगी। जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि इसके लिए आवश्यक राशि की व्यवस्था निर्बन्ध फण्ड (अनटाइड फण्ड) से करवायी जाएगी।


 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रिश्तेनाते : रिश्ते- नाते : relationships वर- वधु चाहिए LABANA JAGRATI SANDESH लबाना जागृति सन्देश : रिश्ते - नाते

बद्रीनाथ, द्वारका, जगन्नाथ पुरी और रामेश्वरम भारत के चारों पवित्र धामों की जानकारी! 

लबाना सिख समाज को गोर्वानित करने वाली खुश खबर हरमीत कौर "खुशी" बनी गवर्नमेंट स्टाफ नर्स