कोरोना योद्धाओं के लिए 50 लाख का बीमा

✍ 


कोरोना योद्धाओं के लिए 50 लाख का बीमा


अजमेर, 18 अपे्रल। कोरोना योद्धाओं को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत 50 लाख का बीमा का लाभ प्रदान किया जाएगा।


जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के अन्तर्गत इनश्योरेंस स्कीम फोर हेल्थ वर्करस फाइटिंग कोविड-19 योजना के अन्तर्गत जिले के समस्त सरकारी अस्पतालों एवं चिकित्सा संस्थानों एवं चिकित्सा विभाग के कार्यालयों में कार्यरत्त समस्त चिकित्साकर्मी एवं अन्य कार्मिक राजकीयसंविदाएजेन्सी कार्मिकएम्बूलेंस कार्मिकआशा कार्मिक एवं अन्य कार्मिक जो कि प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से कोविड-19 की रोकथाम एवं चिकित्सा कार्य में सम्मिलित रहे हैंउन्हें इस विशेष बीमा योजना का ला दिया जाने का प्रावधान किया गया है।


इस योजना के अनुसार कोई भी चिकित्सा कार्मिक जो कोविड-19 से संक्रमित मरीजों से संबंधित किसी भी प्रकार के विभागीय कार्यड्यूटी निष्पादित करते समय संक्रमित अथवा दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है एवं इससे कार्मिक की मृत्यु होने पर क्लेम के द्वारा उन्हें 50 लाख रूपये की क्षतिपूर्ति की जाएगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रिश्तेनाते : रिश्ते- नाते : relationships वर- वधु चाहिए LABANA JAGRATI SANDESH लबाना जागृति सन्देश : रिश्ते - नाते

बद्रीनाथ, द्वारका, जगन्नाथ पुरी और रामेश्वरम भारत के चारों पवित्र धामों की जानकारी! 

लबाना सिख समाज को गोर्वानित करने वाली खुश खबर हरमीत कौर "खुशी" बनी गवर्नमेंट स्टाफ नर्स