कोरोना वार रूम में मुख्य प्रभारी अधिकारी नियुक्त

✍ 


कोरोना वार रूम में मुख्य प्रभारी अधिकारी नियुक्त


अजमेर, 18 अपे्रल। कोविड-19 महामारी के मध्यनजर जिला मुख्यालय में स्थापित कोरोना वार रूम में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड को मुख्य प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।


जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि श्री गजेन्द्र सिंह राठौड को मुख्यालय पर स्थापित कोरोना वार रूम में नियुक्त अन्य समस्त प्रभारियों के साथ सामंजस्य स्थापित कर कार्य करने हेतु मुख्य प्रभारी अधिकारी के रूप में लगाया गया है।


इस अवधि में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर का अतिरिक्त कार्यभार जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी  श्री मुरारीलाल वर्मा  देखेंगे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रिश्तेनाते : रिश्ते- नाते : relationships वर- वधु चाहिए LABANA JAGRATI SANDESH लबाना जागृति सन्देश : रिश्ते - नाते

बद्रीनाथ, द्वारका, जगन्नाथ पुरी और रामेश्वरम भारत के चारों पवित्र धामों की जानकारी! 

लबाना सिख समाज को गोर्वानित करने वाली खुश खबर हरमीत कौर "खुशी" बनी गवर्नमेंट स्टाफ नर्स