डोर टू डोर सप्लाई के लिए विक्रेता अधिकृत

कफ्र्यूग्रस्त इलाको में करेंगे सप्लाई

अजमेर 25 अप्रैल। अजमेर शहर के कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्रों में किराने के सामान की आपूर्ति के लिए जिला रसद विभाग ने तीन होलसेल दुकानदारों को अधिकृत किया है। उपभोक्ता इन्हें फोन पर बुकिंग करा कर रसद मंगवा सकते हैं।
  जिला रसद अधिकारी हीरालाल मीणा ने बताया कि कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्रा में तीन दुकानों को फोन पर बुकिंग (व्हाट्सएप)  को निकटवर्ती उपभोक्ताओं को डोर टू डोर सप्लाई की अनुमति जारी की गई है। उपभोक्ता  मोबाईल फोन पर बुकिंग कर उपभोक्ता सामान मंगवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि रामचरण कल्याण  केसरगंज (9414002321, 9166454676)  एवं पृथ्वी मसाले विपुल मसाले  केसरगंज (9829077661) को  सप्लाई क्षेत्र  केसरगंज, पडाव, रावण की बगीची, उसरीगेट, डिग्गी चैक, मूंदडी मोहल्ला एवं नजदीकी क्षेत्रा सहित सम्पूर्ण क्लाॅक टावर थाना क्षेत्रा में सप्लाई के लिए अधिकृत किया गया है। इसी प्रकार बालुराम नौरतमल मोदी नया बाजार (9829800176) को लाखन कोटडी, पीर मिठा गली, दिल्लीगेट, नया बाजार, पुरानी मण्डी, लक्ष्मी चैक, गजमल गली, निहार मोहल्ला, होलीदड़ा, घी मण्डी, घास कटला में सप्लाई  के लिए अधिकृत किया गया है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रिश्तेनाते : रिश्ते- नाते : relationships वर- वधु चाहिए LABANA JAGRATI SANDESH लबाना जागृति सन्देश : रिश्ते - नाते

बद्रीनाथ, द्वारका, जगन्नाथ पुरी और रामेश्वरम भारत के चारों पवित्र धामों की जानकारी! 

लबाना सिख समाज को गोर्वानित करने वाली खुश खबर हरमीत कौर "खुशी" बनी गवर्नमेंट स्टाफ नर्स