ब्यावर में कोरोना संक्रमण के दस्तक के बाद पुलिस हुई सख्त 18 लोगो व 4 परिजनो को पकड एकेएच मेंं भर्ती कराया

✍ 


कोरोना पोजेटिव युवक मिलने से प्रशासन में हडकंप

 

ब्यावर में कोरोना संक्रमण के दस्तक के बाद पुलिस हुई सख्त

 

18 लोगो व 4 परिजनो को पकड एकेएच मेंं भर्ती कराया

 

ब्यावर, (हेमन्त साहू)। आखिरकार ब्यावर में बीती शनिवार की रात में कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी। पिछले एक पखवाडे से जिस युवक को अमृतकौर अस्पताल प्रबंधन ने लाज हवेली में क्वारेंटिन किया हुआ था, वह कोरोना पॉजीटिव निकला। उसकी दो रिपोर्ट निगेटिव आई थी। लेकिन डॉक्टरों को मरीज की हालत पर संदेह था, लिहाजा तीसरी जांच कराई गई। रिपोर्ट पॉजीटिव आई। अस्पताल प्रबंधन समेत प्रशासन में हडकंप मंच गया। पॉजीटिव निकला युवक मेवात हरियाणा मं आयोजित तब्लीगी जमात के इल्तिमा में भाग लेकर गत 28 मार्च को रूपनगर लौटा था।

 

उसे तत्काल अजमेर के लिए रेफर किया गया। कोरोना पोजेटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन भी ब्यावर के रुपनगर को लेकर अलर्ट हो गई। एक युवक  के कोरोना पोजेटिव पाये जाने के बाद रविवार को पुलिस प्रशासन हर नाके पर सख्त नजर आया। शहर के चांगगेट, अंबेडकर सर्कल, भगत चौराहा, अजमेरी गेट व भारतमाता सर्कल पर पुलिस के जवान व पुलिस मित्र चाक चौबन्द नजर आए। 

 

ब्यावर वृताधिकारी हिरालाल सैनी, सदर थानाधिकारी सुरेन्द्रसिंह जोधा, सिटी थानाधिकारी रमेन्द्रसिंह पुलिस बल के साथ रविवार को रुपनगर पहुचें। वहा से कोराना पोजेटिव युवक के 4 परिजनो  व पूर्व में 18 लोग जो जमात से लौटे थे उन्हें तो अमृतकौर अस्पताल में भर्ती करवा दिया मगर उक्त युवक मौके पर नहीं मिला। बताते हैं कि वह पुलिस और स्वास्थ्य टीम को देखकर खेत में जाकर छिप गया था। मगर बाद में पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला और अमृतकौर अस्पताल पहुंचाया। युवक को 2 अप्रैल को अमृतकौर में अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उसे अस्पताल प्रबंधन ने 3 अप्रैल से मिल रोड स्थित लाज हवेली में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया था। तब से वह लाज हवेली में क्वारेंटाइन था।


अमृतकौर अस्पताल प्रबंधन ने युवक का पहला सेंपल 3 अप्रैल को लिया था, जिसमें उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई मगर उसे खांसी, बुखार और गले में खराश की शिकायत पर अस्पताल प्रबंधन ने शंका होने पर दूसरी बार 14 अप्रैल को सेंपल लिया मगर उसमें भी रिपोर्ट निगेटिव मिली। युवक में कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर कोरोना नोडल प्रभारी डॉ. संजय शर्मा ने निर्णय लिया कि उक्त युवक का तीसरी बार सेंपल लिया जाए। ऐसे में अस्पताल प्रबंधन ने उक्त युवक का तीसरी बार सेंपल लेकर 17 अप्रैल को अजमेर जांच के लिए भेजा।

 

जहां शनिवार को उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई। इस मामले में कोरोना नोडल प्रभारी डॉ. संजय शर्मा का कहना है कि उक्त युवक के संपर्क में कौन-कौन आया इसकी भी जांच की जाएगी। इधर अस्पताल के पीएमओ डॉ. आलोक श्रीवास्तव ने युवक के कोरोना पॉजीटिव होने की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक को अजमेर रेफर किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रिश्तेनाते : रिश्ते- नाते : relationships वर- वधु चाहिए LABANA JAGRATI SANDESH लबाना जागृति सन्देश : रिश्ते - नाते

बद्रीनाथ, द्वारका, जगन्नाथ पुरी और रामेश्वरम भारत के चारों पवित्र धामों की जानकारी! 

लबाना सिख समाज को गोर्वानित करने वाली खुश खबर हरमीत कौर "खुशी" बनी गवर्नमेंट स्टाफ नर्स